IPL 2023: गुजरात के खिलाफ जीती मुंबई, लेकिन राशिद खान ने रिकॉर्ड तोड़ पारी से लूटी महफिल

राशिद खान ने शुक्रवार को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी के दौरान कहर बरपाते हुए महफिल जीत ली। उन्होंने आठवें पायदान पर 32 गेंद में 79 रन की नाबाद पारी खेलकर गुजरात को शर्मनाक हार से बचा लिया।

राशिद खान(साभार IPL/BCCI)

Rashid Khan, Record Fifty: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में शुक्रवार को मुंबई इंडियन्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेले गए मुकाबले में मेजबान मुंबई ने सूर्यकुमार यादव की नाबाद 103* रन आतिशी शतकीय पारी की बदौलत 8 विकेट पर 218 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में गुजरात की टीम खराब शुरुआत से उबरने के बाद आठवें पायदान पर बल्लेबाजी करने उतरे राशिद खान ने बल्ले से कहर परपा दिया।

संबंधित खबरें

राशिद ने लूटी महफिल, पारी में जड़े 10 छक्के

संबंधित खबरें

राशिद 32 गेंद पर 79 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के जड़े। उन्होंने इस पारी के दौरान सूर्यकुमार के आतिशी शतक की चमक फीकी कर दी। भले ही वो अपनी इस पारी के बल पर गुजरात को जीत दिलाने में नाकाम रहे लेकिन अपने बल्ले के दम पर उन्होंने मुंबई के घरेलू प्रशंसकों के दिल जरूर जीत लिए। पारी के दौरान पूरा स्टेडियम राशिद के लिए चीयर कर रहा था। वो दुर्भाग्यशाली रहे कि चार विकेट लेने और 79 रन की आतिशी पारी खेलने के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच नहीं चुना गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed