सीएसके के खिलाफ मैच के बाद रविचंद्रन अश्विन पर लगाया मैच रेफरी ने मोटा जुर्माना, ये है वजह

रविचंद्रन अश्विन को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बुधवार को खेले गए मुकाबले में आचार संहिता के उल्लंघन का मैच रेफरी ने दोषी माना है और उनके ऊपर मोटा जुर्माना लगाया है।

रविचंद्रन अश्विन(साभार IPL/BCCI)

चेन्नई: आईपीएल में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में धोनी की टीम को 3 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई के लिए कई साल खेल चुके रविचंद्रन अश्विन मैच के हीरो रहे और उन्हें ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। लेकिन अश्विन की ये खुशी ज्यादा नहीं चली और गुरुवार को मैच रेफरी ने उनके ऊपर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना ठोक दिया।

संबंधित खबरें

अश्विन को आचार संहिता के उल्लंघन का माना गया दोषी

संबंधित खबरें

अश्विन को मैच रेफरी ने आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन का दोषी माना है। अश्विन ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उन्होंने आईपीएल की आचार संहिता की धारा 2.7 का उल्लंघन किया था। लेवल एक के अपराध करने वालों के खिलाफ मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्य होता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed