राजस्थान के खिलाफ मैच में उतरते ही रवींद्र जडेजा ने पूरा किया टी20 में 'तिहरा शतक'
चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने गुरुवार को टी20 फॉर्मेट में एक तिहरा शतक पूरा कर लिया। वो इस मुकाम पर पहुंचने वाले आठवें भारतीय क्रिकेटर हैं।
रवींद्र जडेजा (साभार IPL/BCCI)
300 टी20 मैच खेलने वाले आठवें भारतीय
मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ये उपलब्धि हासिल करने वाले सातवें भारतीय खिलाड़ी बने थे। अब टीम इंडिया में उनके साथी रवींद्र जडेजा का नाम भी इस स्पेशल क्लब में शामिल हो गया है। जडेजा को इस मुकाम पर पहुंचने में 16 साल लंबा वक्त लगा। जडेजा ने 4 अप्रैल, 2007 को महाराष्ट्र के खिलाफ सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए टी20 डेब्यू किया था। उसके बाद से लगातार वो भारतीय क्रिकेट सर्किट में एक्टिव हैं। साल 2008 से 2023 तक वो लगातार आईपीएल में खेलते नजर आए हैं। आईपीएल में उन्होंने 218 मैच खेले हैं वहीं टीम इंडिया का 64 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में प्रतिनिधित्व किया है। इसके अलावा बाकी के 18 मैच उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खेले हैं।
ऐसा रहा है रवींद्र जडेजा का टी20 करियर
इस मुकाबले से पहले खेले 299 टी20 मैचों की 268 पारियों में गेंदबाजी करते हुए जडेजा ने 30.11 के औसत और 7.56 की इकोनॉमी के साथ कुल 204 विकेट अपने नाम किए। 16 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। इसी दौरान उन्होंने 299 मैच की 213 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 25.40 के औसत और 128.78 के स्ट्राइक रेट से 3226 रन बनाए हैं। जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। नाबाद 62 उनका बल्ले के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। आईपीएल में जडेजा राजस्थान रॉयल्स,गुजरात लॉयन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले हैं। वहीं भारतीय टीम के अलावा घरेलू क्रिकेट में उन्होंने सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया है।
भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलेने वाले खिलाड़ी
भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। रोहित ने करियर में कुल 414 मैच खेले हैं। वहीं इस सूची में दूसरे पायदान पर 381 मैच के साथ दिनेश कार्तिक और 369 मैच के साथ एमएस धोनी हैं। 368 मैच के साथ विराट कोहली चौथे और 336 मैच के साथ सुरेश रैना पांचवें स्थान पर काबिज हैं। छठे स्थान पर काबिज शिखर धवन ने 322 मैच खेले हैं। वहीं सातवें नंबर पर डटे रविचंद्रन अश्विन ने 304 मैच खेले हैं और अब जडेजा 300 टी20 मैच के साथ आठवें नंबर पर आ गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
IND vs AUS: रवि शास्त्री ने बताया ऑस्ट्रेलिया को दवाब में लगाने का ट्रिक, बस रोहित को कहना होगा यह काम
Aaj ka Toss koun Jeeta: बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
Year Ender 2024: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने रचा नया इतिहास, पुरानी राह पर लौटी भारतीय हॉकी टीम
IPL खेलने से नहीं, राजस्थान रॉयल्स के इस लीजेंड से मिलने के लिए बेकरार हैं वैभव सूर्यवंशी
Year Ender 2024: टीम इंडिया के लिए यादगार रहा टी20 वर्ल्ड कप, जानिए महामुकाबले में कैसा रहा था हिटमैन की पलटन का प्रदर्शन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited