राजस्थान के खिलाफ मैच में उतरते ही रवींद्र जडेजा ने पूरा किया टी20 में 'तिहरा शतक'

चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने गुरुवार को टी20 फॉर्मेट में एक तिहरा शतक पूरा कर लिया। वो इस मुकाम पर पहुंचने वाले आठवें भारतीय क्रिकेटर हैं।

रवींद्र जडेजा (साभार IPL/BCCI)

Ravindra Jadeja: आईपीएल 2023 में गुरुवार(27 अप्रैल) को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में जैसे ही मुकाबले के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ खिलाड़ी मेजबान राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के लिए मैदान में उतरे उनके नाम टी20 में एक स्पेशल तिहरा शतक दर्ज हो गया। रवींद्र जडेजा का टी20 में ये 300वां मैच था। वो टी20 में मैचों का तिहरा शतक जड़ने वाले आठवें भारतीय बन गए हैं।

संबंधित खबरें

300 टी20 मैच खेलने वाले आठवें भारतीय

संबंधित खबरें

मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ये उपलब्धि हासिल करने वाले सातवें भारतीय खिलाड़ी बने थे। अब टीम इंडिया में उनके साथी रवींद्र जडेजा का नाम भी इस स्पेशल क्लब में शामिल हो गया है। जडेजा को इस मुकाम पर पहुंचने में 16 साल लंबा वक्त लगा। जडेजा ने 4 अप्रैल, 2007 को महाराष्ट्र के खिलाफ सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए टी20 डेब्यू किया था। उसके बाद से लगातार वो भारतीय क्रिकेट सर्किट में एक्टिव हैं। साल 2008 से 2023 तक वो लगातार आईपीएल में खेलते नजर आए हैं। आईपीएल में उन्होंने 218 मैच खेले हैं वहीं टीम इंडिया का 64 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में प्रतिनिधित्व किया है। इसके अलावा बाकी के 18 मैच उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खेले हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed