IPL 2023: रवींद्र जडेजा से पूछा टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी का मन नहीं करता? मिला धोनी से जुड़ा रोचक जवाब
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की चेपक में बुधवार की जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए रवींद्र जडेजा ने बताया कि वो क्यों ऊपरी क्रम में नहीं करना चाहते हैं बल्लेबाजी?
रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी(साभार IPL/BCCI)
चेन्नई: आईपीएल 2023 में बुधवार को खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने घर पर अपना दबदबा बरकरार रखते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन के अंतर से मात देकर सातवीं जीत दर्ज की। लो स्कोरिंग मुकाबले में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के बाद 8 विकेट पर 167 रन का स्कोर खड़ा किया था। ऐसे में जीत के लिए 168 रन के लक्ष्य का गेंदबाजों ने कसी हुई बॉलिंग की और दिल्ली को 20 ओवर में 8 विकेट पर केवल 140 रन बनाने दिए। जडेजा ने पहले बल्लेबाजी में 16 गेंद में 21 रन का योगदान किया। इसके बाद गेंदबाजी में 4 ओवर में 19 रन खर्च करके रीले रूसो का विकेट अपने नाम किया।
इसलिए नहीं चाहता ऊपर बल्लेबाजी करना
जडेजा को शानदार ऑर राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके बाद उनसे सवाल पूछा गया कि क्या क्या कभी-कभी मन करता है कि ऊपरी क्रम में जाकर बल्लेबाजी करूं? इसके जवाब में जडेजा ने मजाक भरे अंदाज में कहा, मैं निचले क्रम पर बल्लेबाजी कर रहा हूं तो प्रशंसकमाही भाई के नाम से चिल्लाते हैं। मैं आगे बल्लेबाजी के लिए जाऊंगा तो वो आउट होने का वेट करेंगे। तो जो भी चल रहा है ठीक चल रहा है टीम जीत रही है तो मैं भी खुश हूं।
हर मैच में मिले ऐसी ही पिच
जडेजा ने मैच के बाद कहा, मैं तो चाहता हूं कि हर मैच में मुझे ऐसा ही विकेट मिले। अभी तक जो छह मैच यहां(चेन्नई में) खेले उसमें ऐसा ही विकेट था। गेंद अगर रुककर आ रही है और स्पिन हो रही है तो आपको हमेशा अच्छा लगता है कि चलो आज हमें मौका मिलेगा टीम के लिए कुछ स्पेशल करने का।
हमारे स्पिनर्स को है लेंथ और स्पीड का अंदाजा
चेन्नई की टीम ने और आपने बीच के ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी की है इसकी क्या वजह है? इस सवाल के जवाब में जडेजा ने कहा, हम यहां अभ्यास करते हैं तो हमें इस बात का आइडिया है कि किस स्पीड से कौन सी लेंथ पर गेंद रखनी है। यही एक एडवांटेज है जो हमें मिलता है। मेहमान टीम जो आती है उसके गेंदबाजों को एक मैच खेलने को मिलता है उतने में वो यहां सेट नहीं हो पाते हैं। सेट होने में क्योंकि वक्त लगता है।
हम घरेलू परिस्थितियों का अच्छे से उठाते हैं फायदा
जडेजा ने आगे कहा, हम घरेलू परिस्थितियों का अच्छी तरह फायदा उठाते हैं। टीम के बाकी स्पिनर्स को भी इस बात का अंदाजा है कि यहां कौन सी लेंथ पर गेंद डालना है। एक टीम के रूप में सभी अपना काम कर रहे हैं। पथिराना विकेट ब्रेक थ्रू दे रहे हैं। बैट्समैन भी हमें जो शुरुआत चाहित वो दे रहे हैं। तो एक टीम के रूप में सामूहिक रूप से सबकुछ अच्छा जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
Year Ender 2024: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने रचा नया इतिहास, पुरानी राह पर लौटी भारतीय हॉकी टीम
IPL खेलने से नहीं, राजस्थान रॉयल्स के इस लीजेंड से मिलने के लिए बेकरार हैं वैभव सूर्यवंशी
Year Ender 2024: टीम इंडिया के लिए यादगार रहा टी20 वर्ल्ड कप, जानिए महामुकाबले में कैसा रहा था हिटमैन की पलटन का प्रदर्शन
Year Ender 2024: इस साल हुई आईपीएल की मेगा नीलामी, कई खिलाड़ी हुए मालामाल, कुछ ने रचा इतिहास
IND vs AUS: ब्रिस्बेन में दिखा RCB का गजब का क्रेज, फैंस ने लगाए ‘ई साला कप नामदे' के नारे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited