IPL 2023: रवींद्र जडेजा से पूछा टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी का मन नहीं करता? मिला धोनी से जुड़ा रोचक जवाब

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की चेपक में बुधवार की जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए रवींद्र जडेजा ने बताया कि वो क्यों ऊपरी क्रम में नहीं करना चाहते हैं बल्लेबाजी?

रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी(साभार IPL/BCCI)

चेन्नई: आईपीएल 2023 में बुधवार को खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने घर पर अपना दबदबा बरकरार रखते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन के अंतर से मात देकर सातवीं जीत दर्ज की। लो स्कोरिंग मुकाबले में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के बाद 8 विकेट पर 167 रन का स्कोर खड़ा किया था। ऐसे में जीत के लिए 168 रन के लक्ष्य का गेंदबाजों ने कसी हुई बॉलिंग की और दिल्ली को 20 ओवर में 8 विकेट पर केवल 140 रन बनाने दिए। जडेजा ने पहले बल्लेबाजी में 16 गेंद में 21 रन का योगदान किया। इसके बाद गेंदबाजी में 4 ओवर में 19 रन खर्च करके रीले रूसो का विकेट अपने नाम किया।

संबंधित खबरें

इसलिए नहीं चाहता ऊपर बल्लेबाजी करना

संबंधित खबरें

जडेजा को शानदार ऑर राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके बाद उनसे सवाल पूछा गया कि क्या क्या कभी-कभी मन करता है कि ऊपरी क्रम में जाकर बल्लेबाजी करूं? इसके जवाब में जडेजा ने मजाक भरे अंदाज में कहा, मैं निचले क्रम पर बल्लेबाजी कर रहा हूं तो प्रशंसकमाही भाई के नाम से चिल्लाते हैं। मैं आगे बल्लेबाजी के लिए जाऊंगा तो वो आउट होने का वेट करेंगे। तो जो भी चल रहा है ठीक चल रहा है टीम जीत रही है तो मैं भी खुश हूं।

संबंधित खबरें
End Of Feed