IPL 2023: इस आईपीएल खिलाड़ी पर लगा 12 लाख रुपये का भारी जुर्माना, ये है वजह

Faf du Plessis fined, IPL 2023: आईपीएल 2023 में धीमी ओवर गति कप्तानों पर काफी भर पड़ सकती है क्योंकि इसका जुर्माना भारी-भरकम होता है। इस सीजन में पहली बार किसी कप्तान को सोमवार को खेले गए मैच के बाद इससे गुजरना पड़ा है। हम बात कर रहे हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस की।

IPL 2023, Faf du plessis fined for slow over rate

फाफ डुप्लेसिस पर जुर्माना (IPLT20/BCCI)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2023 - आरसीबी बनाम एलएसजी
  • आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस पर भारी जुर्माना
  • डुप्लेसिस पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना

IPL 2023, RCB vs LSG: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान फाफ डुप्लेसी पर लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपए का जुर्माना किया गया है। लखनऊ ने यह मैच अंतिम गेंद पर एक विकेट से जीता जिसके बाद उसके 11वें नंबर के खिलाड़ी आवेश खान ने उत्साह में अपना हेलमेट हवा में उछाला। इसके लिए मैच रेफरी ने उन्हें फटकार लगाई।

इंडियन प्रीमियर लीग की विज्ञप्ति के अनुसार,‘‘ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पर लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ सोमवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है।’’ इसमें कहा गया है,‘‘धीमी ओवर गति से जुड़ी आईपीएल की आचार संहिता के तहत टीम का इस सत्र में यह पहला अपराध है और इसलिए कप्तान फाफ डुप्लेसी पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।’’

जहां तक मध्यप्रदेश के तेज गेंदबाज आवेश खान का सवाल है तो उन पर वित्तीय जुर्माना नहीं लगाया गया है और उन्हें केवल चेतावनी दी गई है।विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘लखनऊ सुपरजाइंट्स के आवेश खान को आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई है। आवेश ने आईपीएल आचार संहिता के लेवल एक अपराध को स्वीकार किया है।’’ आचार संहिता के लेवल एक अपराध में मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited