IPL 2023 की Bhojpuri Commentary पर Virat Kohli भी लोट-पोट: 'मुंह फोड़बा का' सुनकर ऐसा था रिएक्शन, फैंस बोले- ये है आईपीएल की बेस्ट चीज

Virat Kohli Bhojpuri Viral Video: विराट कोहली के 52 सेकेंड के इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग यह भी पूछने लगे कि क्या कोहली के भोजपुरी और पंजाबी में कमेंट्री सुनने से जुड़ा पूरा वीडियो मिलेगा क्या और वह मिलेगा तो कहां पर मिलेगा?

Virat Kohli Bhojpuri Viral Video: आईपीएल 2023 में भोजपुरी कमेंट्री के जबरदस्त तड़के ने न सिर्फ फैंस का मूड मस्त किया है बल्कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले क्रिकेटर्स का भी ध्यान खींचा है। आरसीबी के पूर्व कैप्टन विराट कोहली को भी जब हाल में इस भाषा में क्रिकेट कमेंट्री सुनने का मौका मिला तो वह हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए थे। भोजपुरी भाषा में इस्तेमाल किए जाने वाले लच्छेदार शब्दों (स्लैंग) को सुनकर वह भी मजे लेते नजर आए थे।

संबंधित खबरें

दरअसल, शनिवार (15 अप्रैल, 2023) को दिल्ली से नाता रखने वाले किंग कोहली से जुड़ा एक वीडियो सामने आया था। वह इस क्लिप में आईपीएल की भोजपुरी और पंजाबी कमेंट्री सुनते नजर आए। अपनी बैटिंग के दौरान हुई भोजपुरी कमेंट्री को देखते हुए उन्हें खूब मजा आया। "लपेट लिहिस", "धमाका हुई गवा" और "मुंह फोड़बा का" सरीखे स्लैंग सुनकर न सिर्फ उनकी हंसी छूट आई बल्कि उन्होंने अपनी जुबान से भी इन्हें दोहराने की कोशिश की।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed