IPL 2023 की Bhojpuri Commentary पर Virat Kohli भी लोट-पोट: 'मुंह फोड़बा का' सुनकर ऐसा था रिएक्शन, फैंस बोले- ये है आईपीएल की बेस्ट चीज
Virat Kohli Bhojpuri Viral Video: विराट कोहली के 52 सेकेंड के इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग यह भी पूछने लगे कि क्या कोहली के भोजपुरी और पंजाबी में कमेंट्री सुनने से जुड़ा पूरा वीडियो मिलेगा क्या और वह मिलेगा तो कहां पर मिलेगा?
Virat Kohli Bhojpuri Viral Video: आईपीएल 2023 में भोजपुरी कमेंट्री के जबरदस्त तड़के ने न सिर्फ फैंस का मूड मस्त किया है बल्कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले क्रिकेटर्स का भी ध्यान खींचा है। आरसीबी के पूर्व कैप्टन विराट कोहली को भी जब हाल में इस भाषा में क्रिकेट कमेंट्री सुनने का मौका मिला तो वह हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए थे। भोजपुरी भाषा में इस्तेमाल किए जाने वाले लच्छेदार शब्दों (स्लैंग) को सुनकर वह भी मजे लेते नजर आए थे।
दरअसल, शनिवार (15 अप्रैल, 2023) को दिल्ली से नाता रखने वाले किंग कोहली से जुड़ा एक वीडियो सामने आया था। वह इस क्लिप में आईपीएल की भोजपुरी और पंजाबी कमेंट्री सुनते नजर आए। अपनी बैटिंग के दौरान हुई भोजपुरी कमेंट्री को देखते हुए उन्हें खूब मजा आया। "लपेट लिहिस", "धमाका हुई गवा" और "मुंह फोड़बा का" सरीखे स्लैंग सुनकर न सिर्फ उनकी हंसी छूट आई बल्कि उन्होंने अपनी जुबान से भी इन्हें दोहराने की कोशिश की।
विराट के इस अंदाज की क्लिप जैसे ही सोशल मीडिया पर आई, वह तेजी से फैंस और फॉलोअर्स के बीच वायरल होने लगी। हालांकि, वीडियो में वह यह भी कहते नजर आए, "मुझे इस (आनंदमयी भोजपुरी कमेंट्री) पर वाकई में यकीन नहीं हो रहा है। अगर आपको यह भाषा जरा भी समझ में आती है तब यह सुपर एंटरटेनिंग है।"
वैसे, "मुंह फोड़बा का" वाली लाइन सुनने के बाद उनका रिएक्शन देखने लायक था। जैसे ही वह इस शब्द को सुनते हैं खुलकर हंसते हैं और ताली बजाते हैं। इस बीच, माइक्रो ब्लॉगिंग मंच टि्वटर पर लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि इस बार के आईपीएल में भोजपुरी कमेंट्री को इंट्रोड्यूस कराना सबसे बेस्ट चीज रही। यह वाकई में बड़ी मजेदार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited