IPL 2023, RCB vs DC Pitch Report, Weather: बैंगलोर-दिल्ली मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए

IPL 2023, RCB vs DC Pitch Report and Weather Forecast Today Match: आज (15 April 2023) आईपीएल के 16वें संस्करण में दो मुकाबले खेले जाने हैं। आज का पहला मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। ये मुकाबला बेंगलुरू में खेला जाएगा, आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल।

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2023 में आज का पहला मैच
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की दिल्ली कैपिटल्स से टक्कर
  • बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला

IPL 2023, RCB vs DC Pitch Report Today Match and Weather Forecast: आईपीएल 2023 में आज 'डबल हेडर' होगा यानी दो मुकाबले। दिन का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाना है। ये मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। बैंगलोर टीम की कमान फाफ डुप्लेसिस के हाथों में हैं जबकि दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई डेविड वॉर्नर कर रहे हैं। ये दो विदेशी कप्तानों के बीच की टक्कर भी होगी।

एक कप्तान दक्षिण अफ्रीका से है जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुका है, वो हैं आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस। जबकि दूसरा कप्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अंतिम मोड़ पर है और वो हैं ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर। दोनों ही काबिल खिलाड़ी, कप्तान व ओपनर हैं। हालांकि इस मैच में सबकी नजरें एक बार फिर भारत के स्टार बल्लेबाज और आरसीबी की शान विराट कोहली पर टिकी होंगी। मुकाबला आरसीबी के होम ग्राउंड पर होने जा रहा है, इसलिए उनका पलड़ा भारी रहेगा। तो आइए जानते हैं कैसी होगी बेंगलुरू की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल।

End Of Feed