IPL 2023 में DC लगातार पांचवीं बार 'फ्लॉप': हार के बाद कैप्टन David Warner ने इस चीज पर फोड़ा ठीकरा, जानिए क्या कहा?
David Warner on RCB vs DC, IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) इस मैच में 13 बॉल पर महज 19 रन बना सके थे। उनकी पारी में एक चौका था और वह उस दौरान 146.15 के स्ट्राइक रेट से खेले। वीवी कुमार की बॉल पर विराट कोहली ने उनका कैच लपका था।
David Warner on RCB vs DC, IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर मूल रूप से ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर हैं। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)
उन्होंने कहा- हम लक्ष्य का पीछा करते हुए साझेदारियां नहीं कर पाए। यह आसान टास्क हो सकता था, पर दुर्भाग्य से हम ऊपर नहीं आ पाए। हमने पावरप्ले में तीन विकेट खो दिए थे। इस फॉर्मेट में रन आउट से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है और यह कभी-कभी आपको खेल से बाहर कर सकता है।
बकौल वॉर्नर, "सिराज ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। वे जिस तरह से आए और उन्होंने जैसे से शुरुआत की, आप उसका श्रेय नहीं ले सकते। सकारात्मक चीजें गेंदबाजी के साथ बढ़िया रहीं और फील्डिंग भी असाधारण रही। हमारा रवैया और ऊर्जा अद्भुत थी, पर फिर भी यह सिर्फ हमारी बल्लेबाजी थी।"
उन्होंने जोर देते हुए आगे बताया- हमें यहां काम करने की कोशिश करनी होगी कि हम पावरप्ले पर कैसे उतरेंगे और शुरुआती विकेट नहीं गंवाएंगे, खासकर पहले दो या तीन ओवरों में। यह आपको बहुत सारे खेलों में चोट पहुंचाने वाला है।
ऑस्ट्रेलियाई मूल के प्लेयर के मुताबिक, हमें खुद पर कड़ी नजर रखनी होगी और पांच दिन की छुट्टी के साथ मजबूत वापसी करनी होगी। चीजें इस समय काम नहीं कर रही हैं लेकिन टीमें 0-5 से वापस आ गई हैं इसलिए उम्मीद है कि हम दूसरी टीम बन सकते हैं।
RCB के खिलाफ कैसा रहा वॉर्नर का प्रदर्शन?वैसे, बल्लेबाजी के मोर्चे पर दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कैप्टन डेविड वॉर्नर (David Warner) भी इस मुकाबले में कुछ खास कमाल न दिखा सके। उन्होंने 13 बॉल पर सिर्फ 19 रन बनाए थे, जिसमें एक चौका शामिल था और वह इस दौरान 146.15 के स्ट्राइक रेट से खेले। छठे ओवर की चौथी बॉल पर जब टीम का स्कोर 30 रन था, तब वॉर्नर के रूप में डीसी को झटका लगा था। वीवी कुमार की बॉल पर विराट कोहली ने उनका कैच लपका था।
...तो इनके बलबूते दिल्ली को आरसीबी दे सकी मातदरअसल, कर्नाटक के बेंगलुरू में एम चिन्नस्वामी मैदान में हुए इस मैच में आरसीबी ने विराट कोहली (50 रन) के अर्धशतक के बाद विजयकुमार वैशाख (20 रन देकर तीन विकेट) के शानदार डेब्यू के बलबूते डीसी को 23 रन से मात दे दी। हैरत की बात यह रही कि दिल्ली की टीम अभी तक पांच मैचों में जीत का खाता भी नहीं खोल पाई है। आईपीएल 2023 में लगातार पांचवीं हार के चलते प्वॉइंट टेबल में वह फिलहाल आखिरी पायदान पर है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited