IPL 2023 में DC लगातार पांचवीं बार 'फ्लॉप': हार के बाद कैप्टन David Warner ने इस चीज पर फोड़ा ठीकरा, जानिए क्या कहा?
David Warner on RCB vs DC, IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) इस मैच में 13 बॉल पर महज 19 रन बना सके थे। उनकी पारी में एक चौका था और वह उस दौरान 146.15 के स्ट्राइक रेट से खेले। वीवी कुमार की बॉल पर विराट कोहली ने उनका कैच लपका था।
David Warner on RCB vs DC, IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर मूल रूप से ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर हैं। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)
David Warner on RCB vs DC, IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Captitals : DC) के कप्तान डेविड वॉर्नर ने (David Warner) टीम की लगातार पांचवीं हार के लिए मुख्य तौर पर दिल्ली की बैटिंग को जिम्मेदार ठहाराया।शनिवार (15 अप्रैल, 2023) को मैच के बाद प्रेजेंटेशन के समय वह बोले, "मैंने टॉस के समय कहा था कि हमें दोनों ही चीजें (बैटिंग और बॉलिंग) बहुत अच्छे से करनी होगीं, पर बदकिस्मती से आज हमने फिर से ढेर सारे विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए।"
उन्होंने कहा- हम लक्ष्य का पीछा करते हुए साझेदारियां नहीं कर पाए। यह आसान टास्क हो सकता था, पर दुर्भाग्य से हम ऊपर नहीं आ पाए। हमने पावरप्ले में तीन विकेट खो दिए थे। इस फॉर्मेट में रन आउट से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है और यह कभी-कभी आपको खेल से बाहर कर सकता है।
बकौल वॉर्नर, "सिराज ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। वे जिस तरह से आए और उन्होंने जैसे से शुरुआत की, आप उसका श्रेय नहीं ले सकते। सकारात्मक चीजें गेंदबाजी के साथ बढ़िया रहीं और फील्डिंग भी असाधारण रही। हमारा रवैया और ऊर्जा अद्भुत थी, पर फिर भी यह सिर्फ हमारी बल्लेबाजी थी।"
उन्होंने जोर देते हुए आगे बताया- हमें यहां काम करने की कोशिश करनी होगी कि हम पावरप्ले पर कैसे उतरेंगे और शुरुआती विकेट नहीं गंवाएंगे, खासकर पहले दो या तीन ओवरों में। यह आपको बहुत सारे खेलों में चोट पहुंचाने वाला है।
ऑस्ट्रेलियाई मूल के प्लेयर के मुताबिक, हमें खुद पर कड़ी नजर रखनी होगी और पांच दिन की छुट्टी के साथ मजबूत वापसी करनी होगी। चीजें इस समय काम नहीं कर रही हैं लेकिन टीमें 0-5 से वापस आ गई हैं इसलिए उम्मीद है कि हम दूसरी टीम बन सकते हैं।
RCB के खिलाफ कैसा रहा वॉर्नर का प्रदर्शन?वैसे, बल्लेबाजी के मोर्चे पर दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कैप्टन डेविड वॉर्नर (David Warner) भी इस मुकाबले में कुछ खास कमाल न दिखा सके। उन्होंने 13 बॉल पर सिर्फ 19 रन बनाए थे, जिसमें एक चौका शामिल था और वह इस दौरान 146.15 के स्ट्राइक रेट से खेले। छठे ओवर की चौथी बॉल पर जब टीम का स्कोर 30 रन था, तब वॉर्नर के रूप में डीसी को झटका लगा था। वीवी कुमार की बॉल पर विराट कोहली ने उनका कैच लपका था।
...तो इनके बलबूते दिल्ली को आरसीबी दे सकी मातदरअसल, कर्नाटक के बेंगलुरू में एम चिन्नस्वामी मैदान में हुए इस मैच में आरसीबी ने विराट कोहली (50 रन) के अर्धशतक के बाद विजयकुमार वैशाख (20 रन देकर तीन विकेट) के शानदार डेब्यू के बलबूते डीसी को 23 रन से मात दे दी। हैरत की बात यह रही कि दिल्ली की टीम अभी तक पांच मैचों में जीत का खाता भी नहीं खोल पाई है। आईपीएल 2023 में लगातार पांचवीं हार के चलते प्वॉइंट टेबल में वह फिलहाल आखिरी पायदान पर है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited