IPL 2023 में DC लगातार पांचवीं बार 'फ्लॉप': हार के बाद कैप्टन David Warner ने इस चीज पर फोड़ा ठीकरा, जानिए क्या कहा?

David Warner on RCB vs DC, IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) इस मैच में 13 बॉल पर महज 19 रन बना सके थे। उनकी पारी में एक चौका था और वह उस दौरान 146.15 के स्ट्राइक रेट से खेले। वीवी कुमार की बॉल पर विराट कोहली ने उनका कैच लपका था।

David Warner on RCB vs DC, IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर मूल रूप से ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर हैं। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

David Warner on RCB vs DC, IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Captitals : DC) के कप्तान डेविड वॉर्नर ने (David Warner) टीम की लगातार पांचवीं हार के लिए मुख्य तौर पर दिल्ली की बैटिंग को जिम्मेदार ठहाराया।शनिवार (15 अप्रैल, 2023) को मैच के बाद प्रेजेंटेशन के समय वह बोले, "मैंने टॉस के समय कहा था कि हमें दोनों ही चीजें (बैटिंग और बॉलिंग) बहुत अच्छे से करनी होगीं, पर बदकिस्मती से आज हमने फिर से ढेर सारे विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए।"

उन्होंने कहा- हम लक्ष्य का पीछा करते हुए साझेदारियां नहीं कर पाए। यह आसान टास्क हो सकता था, पर दुर्भाग्य से हम ऊपर नहीं आ पाए। हमने पावरप्ले में तीन विकेट खो दिए थे। इस फॉर्मेट में रन आउट से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है और यह कभी-कभी आपको खेल से बाहर कर सकता है।

बकौल वॉर्नर, "सिराज ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। वे जिस तरह से आए और उन्होंने जैसे से शुरुआत की, आप उसका श्रेय नहीं ले सकते। सकारात्मक चीजें गेंदबाजी के साथ बढ़िया रहीं और फील्डिंग भी असाधारण रही। हमारा रवैया और ऊर्जा अद्भुत थी, पर फिर भी यह सिर्फ हमारी बल्लेबाजी थी।"

End Of Feed