IPL 2023, RCB vs KKR Pitch Report, Weather: बैंगलोर-कोलकाता मुकाबले की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां जानिए

IPL 2023, RCB vs KKR Pitch Report and Weather Forecast Today Match: आज (26 April 2023) आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला बेंगलुरू के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। आइए जानते हैं कि कैसी होगी इस मैच के लिए पिच रिपोर्ट और बेंगलुरू के मौसम का ताजा हाल।

IPL 2023, RCB vs KKR Pitch Report

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2023 में आज का मुकाबला
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
  • बेंगलुरू के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा मैच

IPL 2023, RCB vs KKR Pitch Report Today Match and Weather Forecast: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2023) में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से होगा। ये मुकाबला बेंगलुरू के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा और बैंगलोर की टीम यहां मेजबान रहेगी जिससे उनका मनोबल बढ़ा हुआ होगा। कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान नीतीश राणा के हाथों में होगी, जबकि फाफ डुप्लेसिस के पूरी तरह फिट होने तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली के हाथों में होगी।

RCB vs KKR LIVE SCORE: यहां क्लिक करके देखें इस मैच का ताजा स्कोर और अपडेट्स

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए पिछले दो मुकाबले शानदार रहे हैं। उन्होंने पहले पंजाब किंग्स को 24 रन से मात दी, जबकि उसके बाद बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 7 रन से शिकस्त दी। लगातार दो मैचों में जीत के बाद वो आज केकेआर के खिलाफ अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेंगे। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो रिंकू सिंह के लगातार 5 छक्के वाले धमाल के बाद उनका अभियान लड़खड़ा सा गया है और वो लगातार 4 मैच हार चुके हैं। ऐसे में आज वो किसी भी तरह जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगे। आइए जानते हैं कैसी होगी बैंगलोर-कोलकाता मैच की पिच रिपोर्ट और बेंगलुरू के मौसम का हाल कैसा रहेगा।

RCB vs KKR Playing-11: इस मैच की प्लेइंग-11 देखने के लिए यहां क्लिक करें

कैसी होगी बैंगलोर-कोलकाता मैच की पिच रिपोर्ट (RCB vs KKR Pitch Report)कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज का मुकाबला बेंगलरू के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैदान बल्लेबाजों के लिए हमेशा से फायदेमंद साबित हुआ है। इस सीजन में यहां अब तक 5 मैच खेले जा चुके हैं और उनमें सबसे कम स्कोर 171 रन रहा है। वो स्कोर मुंबई इंडियंस ने बनाया था और बैंगलोर ने वो लक्ष्य भी हासिल कर लिया था। जबकि दूसरे मैच में बैंगलोर ने 212 रनों का स्कोर खड़ा किया था और लखनऊ के बल्लेबाजों ने उस लक्ष्य को भी हासिल कर लिया था। तीसरे मैच में बैंगलोर ने दिल्ली को 175 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन दिल्ली ने 23 रन से मैच गंवा दिया था। इसके बाद चौथे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने 227 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जवाब में बैंगलोर ने भी 218 रन बनाए लेकिन 8 रन से चूक गए। जबकि अंतिम व यहां खेले गए पिछले मैच में आरसीबी ने 189 रन बनाए, लेकिन राजस्थान की टीम 182 रन ही बना सकी। किसी भी मैच में कोई टीम ऑलआउट नहीं हुई। इससे साफ है कि बल्लेबाज एक बार फिर रनों की बारिश करने उतरेंगे।

IPL 2023, RCB vs KKR Preview: इस मुकाबले की सभी अहम व खास बातें जानने के लिए यहां क्लिक करें

आज कैसा रहेगा बेंगलुरू का मौसम? (Bengaluru Weather Today)बैंगलोर और कोलकाता के बीच मुकाबला बेंगलुरू में खेला जाना है। आज यहां मौसम कैसा रहेगा, इसकी बात करें तो आज का मैच कुछ समय के लिए रुक जरूर सकता है क्योंकि यहां बारिश का अनुमान है। बारिश की वजह से मैच में बाधा आ सकती है लेकिन उम्मीद है कि कुछ क्रिकेट देखने को जरूर मिल सकेगा। मुकाबला शाम को होना है और यहां उमस काफी रहने वाली है जो बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम के गेंदबाजों और फील्डरों को परेशान कर सकती है। यहां दिन में बादल धूप को जमीन तक शायद ही पहुंचने देंगे। ऐसे में तापमान की बात करें तो आज बेंगलुरू में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं।

बेंगलुरू में होने वाला ये मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा। इस मैच में सभी की नजरें एक बार फिर ओरेंज कैप होल्डर फाफ डुप्लेसिस और स्टार आरसीबी बल्लेबाज विराट कोहली पर टिकी होंगी। वहीं केकेआर की तरफ से सभी की निगाहें एक बार फिर इस सीजन के नए सुपरस्टार रिंकू सिंह पर रहेंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited