IPL 2023, RCB vs LSG: बेंगलोर-लखनऊ मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां पर जानिए

IPL 2023, RCB vs LSG: आज (10 April 2023) आईपीएल के 16वें सीजन का 15वां मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बेंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं आज आईपीएल के 16वें सीजन के इस मैच की पिच रिपोर्ट और कैसा रहेगा आज बेंगलोर का मौसम।

आईपीएल 2023, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2023 में आज लखनऊ और बैंगलोर की भिड़ंत
  • बेंगलुरू के मैदान पर खेला जाएगा मुकाबला
  • विराट कोहली और केएल राहुल पर सबकी नजरें

IPL 2023, RCB vs LSG: आईपीएल 2023 के 11वें दिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बेंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिडंत होने जा रही है। मेजबान आरसीबी की टीम ने इस मुकाबले से पहले दो मैच खेले हैं जिसमें से एक में उसे जीत और एक में हार मिली है। अंक तालिका में वो छठे पायदान पर है और वो इस स्थिति को बेहतर करना चाहेंगे।

वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस मैच से पहले तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें से 2 में उसके खाते में जीत गई है जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा और वो अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है। ऐसे में आरसीबी की टीम घर पर अपने दबदबे को बरकरार रखते हुए लखनऊ को मात देने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

End Of Feed