IPL 2023: रिंकू सिंह ने 5 गेंद में 5 छक्के जड़कर मचाई विजयी सनसनी, राशिद की हैट्रिक पर फेरा पानी
कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले यूपी के धुरंधर बल्लेबाज रिंकू सिंह ने रविवार को अहमदाबाद में मेजबान गुजरात जायंट्स के जबड़े से पांच गेंद में पांच छक्के जड़कर जीत दर्ज कर ली।
रिंकू सिंह गुजरात के खिलाफ जीत का जश्न मनाते हुए(साभार IPL/BCCI)
अहमदाबाद: आईपीएल 2023 के रविवार को अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में रोमांच की सभी सीमाएं पार हो गईं। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 204 रन का स्कोर खड़ा किया था। जीत के लिए 205 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 19 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बना लिए थे। जीत के लिए आखिरी 6 गेंद पर 29 रन केकेआर को बनाने थे। स्ट्राइक पर उमेश यादव थे और दूसरे छोर पर रिंकू सिंह थे। ऐसे में केकेआर ने रिंकू सिंह की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत गुजरात के घर पर उसके जबड़े से जीत छीन ली।
राशिद ने हैट्रिक लेकर पलटा था मैच
17वें ओवर में गुजरात जायंट्स के कार्यवाहक कप्तान राशिद खान ने हैट्रिक लेकर मैच को गुजरात के पाले में कर दिया था लेकिन रिंकू सिंह ने मैच की आखिरी पांच गेंदों पर यश दयाल के खिलाफ पांच छक्के जड़कर कोलकाता को 3 विकेट से अविश्वसनीय जीत दिला दी। रिंकू सिंह 21 गेंद में 48 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने इस पारी के दौरान 1 चौका और 5 छक्के जड़े।
रिंकू सिंह ने जड़ दिए पांच गेंद में पांच छक्के
20वें ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव ने एक रन लेकर स्ट्राइक रिंकू सिंह को दे दी। रिंकू सिंह ने इसके बाद यश दयाल की गेंदों की बखिया उधेड़ दी। उन्होंने लॉन्ग ऑफ, बैकवर्ड स्कवैर लेग, लॉन्ग ऑफ, लॉन्ग ऑन और लॉन्ग ऑन की दिशा में लगातार पांच छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिला दी।
आखिरी ओवर में सबसे ज्यादा रन किए चेज
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के इतिहास में आखिरी ओवर में सबसे ज्यादा रन स्कोर करके जीत दर्ज करने का नया रिकॉर्ड भी कायम कर दिया। ऐसे तो जीत के लिए केकेआर को 29 रन बनाने थे लेकिन रिंकू सिंह के पांच छक्के और उमेश यादव के एक रन की बदौलत केकेआर ने कुल 31 रन अंतिम ओवर में बना दिए जो कि सबसे ज्यादा है। इससे पहले साल 2016 में पुणे सुपर जायंट्स ने पारी के आखिरी ओवर में पंजाब किंग्स के खिलाफ पारी के आखिरी ओवर में 23 रन बनाकर जीत दर्ज की थी। अब ये रिकॉर्ड केकेआर के नाम दर्ज हो गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited