IPL 2023: रिंकू सिंह ने 5 गेंद में 5 छक्के जड़कर मचाई विजयी सनसनी, राशिद की हैट्रिक पर फेरा पानी

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले यूपी के धुरंधर बल्लेबाज रिंकू सिंह ने रविवार को अहमदाबाद में मेजबान गुजरात जायंट्स के जबड़े से पांच गेंद में पांच छक्के जड़कर जीत दर्ज कर ली।

रिंकू सिंह गुजरात के खिलाफ जीत का जश्न मनाते हुए(साभार IPL/BCCI)

अहमदाबाद: आईपीएल 2023 के रविवार को अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में रोमांच की सभी सीमाएं पार हो गईं। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 204 रन का स्कोर खड़ा किया था। जीत के लिए 205 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 19 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बना लिए थे। जीत के लिए आखिरी 6 गेंद पर 29 रन केकेआर को बनाने थे। स्ट्राइक पर उमेश यादव थे और दूसरे छोर पर रिंकू सिंह थे। ऐसे में केकेआर ने रिंकू सिंह की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत गुजरात के घर पर उसके जबड़े से जीत छीन ली।
संबंधित खबरें

राशिद ने हैट्रिक लेकर पलटा था मैच
संबंधित खबरें
17वें ओवर में गुजरात जायंट्स के कार्यवाहक कप्तान राशिद खान ने हैट्रिक लेकर मैच को गुजरात के पाले में कर दिया था लेकिन रिंकू सिंह ने मैच की आखिरी पांच गेंदों पर यश दयाल के खिलाफ पांच छक्के जड़कर कोलकाता को 3 विकेट से अविश्वसनीय जीत दिला दी। रिंकू सिंह 21 गेंद में 48 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने इस पारी के दौरान 1 चौका और 5 छक्के जड़े।
संबंधित खबरें
End Of Feed