TATA IPL 2023: गुजरात के खिलाफ बैक टू बैक सिक्स जड़ने वाले रिंकू सिंह ने जीत के बाद कही यह बड़ी बात
TATA IPL 2023, GT vs KKR, Rinku Singh : कोलकाता नाइटराइडर्स ने गुजरात टाइटंस तीन विकेट से हराया। गुजरात के खिलाफ जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह ने कहा कि मेरा हर छक्का मेरे लिए संघर्ष करने वालों को समर्पित है।
कोलकाता और गुजरात के खिलाड़ी एक-दूसरे को बधाई देते हुए। (फोटो-IPL/BCCI)
रिंकू उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के बेहद सामान्य परिवार से आते है। उनके पिता घरों में गैस सिलेंडर को पहुंचाने का काम करते थे। परिवार को कर्ज के बोझ से बाहर निकालने के लिए रिंकू उत्तर प्रदेश की अंडर-19 टीम के खिलाड़ी के तौर पर मिलने वाले वजीफे को बचाने के साथ घर में नौकर का काम भी कर चुके हैं।
उन्होंने 21 गेंद में छह छक्के और एक चौका लगाकर गुजरात के जबड़े से जीत छीन ली। इस 25 साल के खिलाड़ी ने पिछले सत्र में भी 15 गेंद में 40 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इस मैच के आखिरी ओवर में टीम जीत के लिए जरुरी 21 रन नहीं बना पाई थी।
रिंकू ने गुजरात के खिलाफ यादगार पारी खेलने के बाद कहा, ‘मुझे यकीन था कि मैं यह कर सकता हूँ। पिछले साल मैं लखनऊ में ऐसी ही स्थिति में था। विश्वास तब भी था। मैं ज्यादा सोच नहीं रहा था बस एक के बाद एक शॉट लगाते चला गया।’
आगे उन्होंने कहा, ‘मेरे पिता ने बहुत संघर्ष किया। मैं एक किसान परिवार से आता हूं। हर गेंद जो मैंने मैदान से बाहर मारी वह उन लोगों को समर्पित थी, जिन्होंने मेरे लिए इतना बलिदान दिया।’
केकेआर के कप्तान नीतिश राणा ने कहा, ‘रिंकू ने पिछले साल ऐसा ही कुछ किया था। हालांकि हम वह मैच नहीं जीत पाए थे। गुजरात के खिलाफ जब दूसरा छक्का लगा तो हमने और विश्वास करना शुरू कर दिया, क्योंकि यश दयाल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे थे। सारा श्रेय रिंकू सिंह को जाता है।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
IND vs ENG Dream11 Prediction: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 आज, मैच से पहले चुनें परफेक्ट ड्रीम इलेवन टीम, और जानें फेंटेसी टिप्स
ICC Test Ranking: टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार जसप्रीत बुमराह, नोमान अली की हुई टॉप-10 में एंट्री
'उन्हें कुछ बताने की जरूरत नहीं है..' खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा को मिला अजिंक्य रहाणे का साथ
IND vs ENG 1st T20 LIVE Score Streaming:भारत बनाम इंग्लैंड पहला टी20, आज के रोमांचक मुकाबले का सीधा प्रसारण और लाइव टेलीकास्ट देखें
4th IPA Tournament: ग्रेटर नोएडा पर चढ़ेगा राष्ट्रीय पिकलबॉल का बुखार, चौथे आईपीए टूर्नामेंट का बेनेट विश्वविद्यालय में होगा आयोजन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited