TATA IPL 2023: गुजरात के खिलाफ बैक टू बैक सिक्स जड़ने वाले रिंकू सिंह ने जीत के बाद कही यह बड़ी बात

TATA IPL 2023, GT vs KKR, Rinku Singh : कोलकाता नाइटराइडर्स ने गुजरात टाइटंस तीन विकेट से हराया। गुजरात के खिलाफ जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह ने कहा कि मेरा हर छक्का मेरे लिए संघर्ष करने वालों को समर्पित है।

GT vs KKR, TATA IPL 2023, Rinku Singh,

कोलकाता और गुजरात के खिलाड़ी एक-दूसरे को बधाई देते हुए। (फोटो-IPL/BCCI)

तस्वीर साभार : भाषा

TATA IPL 2023, GT vs KKR, Rinku Singh : गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी पांच गेंद में पांच छक्के लगाकर कोलकाता नाइटराइडर्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मुकाबले में रविवार को यादगार जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह ने अपने हर छक्के को उनके लिए संघर्ष करने वाले परिवार को समर्पित किया।

रिंकू उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के बेहद सामान्य परिवार से आते है। उनके पिता घरों में गैस सिलेंडर को पहुंचाने का काम करते थे। परिवार को कर्ज के बोझ से बाहर निकालने के लिए रिंकू उत्तर प्रदेश की अंडर-19 टीम के खिलाड़ी के तौर पर मिलने वाले वजीफे को बचाने के साथ घर में नौकर का काम भी कर चुके हैं।

उन्होंने 21 गेंद में छह छक्के और एक चौका लगाकर गुजरात के जबड़े से जीत छीन ली। इस 25 साल के खिलाड़ी ने पिछले सत्र में भी 15 गेंद में 40 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इस मैच के आखिरी ओवर में टीम जीत के लिए जरुरी 21 रन नहीं बना पाई थी।

रिंकू ने गुजरात के खिलाफ यादगार पारी खेलने के बाद कहा, ‘मुझे यकीन था कि मैं यह कर सकता हूँ। पिछले साल मैं लखनऊ में ऐसी ही स्थिति में था। विश्वास तब भी था। मैं ज्यादा सोच नहीं रहा था बस एक के बाद एक शॉट लगाते चला गया।’

आगे उन्होंने कहा, ‘मेरे पिता ने बहुत संघर्ष किया। मैं एक किसान परिवार से आता हूं। हर गेंद जो मैंने मैदान से बाहर मारी वह उन लोगों को समर्पित थी, जिन्होंने मेरे लिए इतना बलिदान दिया।’

केकेआर के कप्तान नीतिश राणा ने कहा, ‘रिंकू ने पिछले साल ऐसा ही कुछ किया था। हालांकि हम वह मैच नहीं जीत पाए थे। गुजरात के खिलाफ जब दूसरा छक्का लगा तो हमने और विश्वास करना शुरू कर दिया, क्योंकि यश दयाल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे थे। सारा श्रेय रिंकू सिंह को जाता है।’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited