TATA IPL 2023: गुजरात के खिलाफ बैक टू बैक सिक्स जड़ने वाले रिंकू सिंह ने जीत के बाद कही यह बड़ी बात

TATA IPL 2023, GT vs KKR, Rinku Singh : कोलकाता नाइटराइडर्स ने गुजरात टाइटंस तीन विकेट से हराया। गुजरात के खिलाफ जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह ने कहा कि मेरा हर छक्का मेरे लिए संघर्ष करने वालों को समर्पित है।

कोलकाता और गुजरात के खिलाड़ी एक-दूसरे को बधाई देते हुए। (फोटो-IPL/BCCI)

TATA IPL 2023, GT vs KKR, Rinku Singh : गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी पांच गेंद में पांच छक्के लगाकर कोलकाता नाइटराइडर्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मुकाबले में रविवार को यादगार जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह ने अपने हर छक्के को उनके लिए संघर्ष करने वाले परिवार को समर्पित किया।

रिंकू उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के बेहद सामान्य परिवार से आते है। उनके पिता घरों में गैस सिलेंडर को पहुंचाने का काम करते थे। परिवार को कर्ज के बोझ से बाहर निकालने के लिए रिंकू उत्तर प्रदेश की अंडर-19 टीम के खिलाड़ी के तौर पर मिलने वाले वजीफे को बचाने के साथ घर में नौकर का काम भी कर चुके हैं।

End Of Feed