GT vs MI: रोहित शर्मा ने बताया गुजरात के खिलाफ मैच में कहां चूक गई मुंबई इंडियंस

GT vs MI: आईपीएल के 35वें मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 55 रन से हरा दिया। मुंबई के सामने जीत के लिए 208 रन का लक्ष्य था, लेकिन टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 152 रन बना सकी। मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि उनकी टीम से कहां चूक हुई।

रोहित शर्मा, मुंबई इंडियंस

आईपीएल के 35वें मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 55 रन से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल के 56, डेविड मिलर के 46 और अभिनव मनोहर के 42 रन की विस्फोटक पारी के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस की पारी 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 152 रन ही बना सकी।

संबंधित खबरें

गुजरात के गेंदहबाजों के सामने मुंबई का कोई भी बल्लबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। मुंबई की तरफ के कैमरॉन ग्रीन ने 33 और नेहल वढेरा ने 40 रन की पारी खेली। गुजरात की तरफ से नूर अहमद ने 3 और राशिद खान ने 2 विकेट झटके। इस सीजन गुजरात की यह 5वीं जीत है और वह अब 10 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। नंबर वन पर चेन्नई सुपर किंग्स है।

संबंधित खबरें

लगातार दूसरी हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा 'हम शुरुआत में गेम में थे, लेकिन आखिरी कुछ ओवरों में ज्यादा रन देने से मैच हमसे दूर हो गया। उन्होंने कहा हर टीम की ताकट अलग-अलग होती है। हमारी अच्छी बल्लेबाजी लाइनअप है, लेकिन आज हमारा दिन नहीं था।

संबंधित खबरें
End Of Feed