IPL 2023: रोहित ने बल्लेबाजों के सिर फोड़ा हार का ठीकरा, मध्यक्रम में इस खिलाड़ी को किया मिस

IPL 2023: चेपॉक के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का ठीकरा मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने हार का ठीकरा अपने बल्लेबाजों के सिर फोड़ा। उन्होंने कहा कि आज बल्लेबाजों का दिन नहीं था। साथ ही रोहित ने अपने गेंदबाज पियूष चावला की तारीफ की। पियूष ने इस मुकाबले में 2 विकेट झटके।

रोहित शर्मा और पियूष चावला

मुख्य बातें
  1. रोहित शर्मा ने बल्लेबाजों को बताया हार का जिम्मेवार
  2. पियूष चावला की तारीफ की
  3. तिलक वर्मा की कमी खली

मुंबई इंडियंस लगातार दो जीत दर्ज कर चेन्नई के एमए चिदंबरम पहुंची थी, जहां उसे उम्मीद थी कि वह जीत की हैट्रिक लगाने में कामयाब हो जाएगी। आंकड़े भी इस बात की गवाही दे रही थी क्योंकि चेन्नई के खिलाफ इस मैदान में मुंबई 2010 से लगातार जीत दर्ज कर रही थी। लेकिन अनहोनी को होनी करना धोनी को खूब आता है। उन्होंने इस मैच में भी यही किया और टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

संबंधित खबरें

गेंदबाजों ने उनके फैसले को सही साबित किया और मुंबई 16 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवाकर संघर्ष करने पर मजबूर हुई। वो तो भला हो नेहल वढेरा का जिनकी 64 रन की दमदार पारी के दम पर मुंबई ने 8 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए। जवाब में चेन्नई ने विस्फोटक शुरुआत की और रुतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की। डेवॉन कॉनवे के 46 रन की पारी के दम पर चेन्नई ने यह मुकाबला 14 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत लिया।

संबंधित खबरें

हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन से निराश नजर आए। उन्होंने कहा 'बल्लेबाजों के लिए आज ऑफ डे था। हमने इतना रन नहीं बनाया कि गेंदबाजों को डिफेंड करने का मौका मिले। मध्यक्रम में भारतीय बल्लेबाज की कमी खली जो स्पिन गेंदबाजों को अच्छे से खेलता। तिलक वर्मा को आज के मैच में खोना दुर्भाग्यपूर्ण था।

संबंधित खबरें
End Of Feed