IPL 2023: पंजाब को करारी मात देने के बाद हिटमैन रोहित ने खोला मुंबई की सफलता का राज
पंजाब को 215 रन के लक्ष्य का धमाकेदार अंदाज में मात देने के बाद मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी टीम की सफलता का राज खोला है।
रोहित शर्मा(साभार IPL/BCCI)
मोहाली: पंजाब किंग्स को उसके घर पर धमाकेदार अंदाज में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियन्स की टीम ने जीत दर्ज की। मुंबई की पलटन ने जीत के लिए मिले 215 रन के लक्ष्य को 6 विकेट और 7 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। रोहित शर्मा के पहले ही ओवर में खाता खोले बगैर आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने आतिशी शतकीय साझेदारी करके टीम को जीत के मुहाने तक पहुंचाया इसके बाद अंत में टिम डेविड और तिलक वर्मा ने टीम को जीत की रेखा के पार पहुंचाया। ये मुंबई की पिछले सात मैच में पांचवीं जीत है और वो अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है।
इन्पैक्ट प्लेयर ने डाला है बड़ा असर
मुंबई इंडियन्स की धमाकेदार जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा खुशी से गदगद नजर आए। उन्होंने जीत के बाद कहा, ये खेल बदल गया है, जब हमने टी20 क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तब 140-150 रन विजयी स्कोर होता था लेकिन आप इसे देखें तो पता चलेगा कि ये अगली पीढ़ी का हो चुका है। एक अतिरिक्त बल्लेबाज बड़ा अंतर पैदा कर रहा है। केवल हमारी टीम पर ही नहीं बल्कि पूरे आईपीएल में सभी टीमों पर बड़ा अंतर आया है। मैं एक दिन ये देख रहा था कि इस बार आईपीएल में औसत स्कोर 180 है। आप ये अंतर महसूस कर सकते हैं। अगर टीमें 200 से ज्यादा रन बना रहीं हैं तो इस बात की संभावना है कि आप उस लक्ष्य को सफलता पूर्वक हासिल कर सकते हैं।
सूर्या अपने मजबूत पक्ष का उठाते हैं फायदा
सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी तारीफ करते हुए रोहित ने कहा, वो पिछले एक दो साल से लगातार ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। मैदान के अलग अलग हिस्सों में गेंद को भेजना उनके खेल की ताकत है। वो विकेट के सामने ज्यादा विकेट के पीछे की दिशा में ज्यादा खेलते हैं। ये उनका मजबूत पक्ष है और वो उसका जमकर फायदा उठाते हैं। आज सूर्या और ईशान दोनों ने हमारे लिए अहम पारियां खेलीं। इसके बाद अंत में टिम और तिलक ने शानदार अंत किया।
हम खेलना चाहते हैं बेखौफ क्रिकेट
अचानक से मुंबई का बजबूत बैटिंग ऑर्डर कैसे एकजुट हो गया। इसके जवाब में रोहित ने कहा, सीजन के शुरू होने से पहले हमने इस बात पर चर्चा की थी कि हम कैसी क्रिकेट खेलना चाहते हैं। खासकर बल्लेबाजी के दौरान हमने बेखौफ खेलने और परिणाम की चिंता नहीं करने की योजना बनाई थी। लेकिन अधिकांशत: आप रिजल्ट के बारे में सोचते हैं तो अपनी योजना से भटक जाते हैं। लेकिन हमने इस बार शुरुआत से ही ये बात की कि हमें बेखौफ खेलना है। ऐसा करते हुए कुछ मैच ऐसे होंगे जिनमें परिणाम हमारे पक्ष में नहीं आएंगे। आपको हार का सामना करना पड़ सकता है लेकिन हम इसी सोच के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं।
जो मैदान के बाहर करते हैं उसे दोहराते हैं ईशान
ईशान किशन के पॉवरफुल शॉट्स के बारे में रोहित ने कहा, वो छोटे दिखते जरूर हैं लेकिन बेहद शक्तिशाली हैं। वो उस तरह के शॉट्स खेलने की प्रैक्टिस करते हैं जो हमने आज देखे। वो मैदान के बाहर जो करते हैं उसे मैदान के अंदर लाते हैं। वो अपने खेल में सुधार के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि वो ऐसे ही हमारे लिए रन बनाते रहें। उनका ऐसा प्रदर्शन देखकर मुझे खुशी है।
ढूंढना पड़ेगा बीच के ओवरों में रन रोकने का तरीका
विरोधी टीमों को 200 रन के अंदर कैसे रोका जाए। इसके बारे में रोहित ने कहा, ये परेशान होने की बात नहीं है लेकिन बीच के ओवरों में आपको कुछ विकल्प आजमाने होते हैं। हमें कैसे ओवर खत्म करने हैं इस बारे में ध्यान देना। पिछले तीन चार मैच में हमने जरूरत से ज्यादा रन दिए हैं। हमें इस बारे में मेहनत करनी होगी। हमें मिडिल ओवर्स में विकल्प ढूंढने होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited