WTC फाइनल से पहले गावस्कर ने दी रोहित शर्मा को ब्रेक लेने की सलाह, कारण भी बताया

IPL 2023: द ग्रेट सुनील गावस्कर ने मुंबई इंडियंस और उसके कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक सलाह दी है। खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा को लेकर उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले एक ऐसी सलाह दी है जिस पर कप्तान को सोचना चाहिए। उन्होंने मुंबई की बल्लेबाजी क्रम पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

रोहित शर्मा, कप्तान मुंबई इंडियंस

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है, लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा फॉर्म में नहीं हैं। आईपीएल 2023 में उनके बल्ले से एकमात्र अर्धशतकीय पारी निकली है। ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले उनका अपनी लय हासिल करना बेहद जरूरी है। अब तक खेले गए 7 मैच में रोहित शर्मा ने 25.86 की औसत से कुल 181 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 65 रन रहा है।

संबंधित खबरें

ऐसे में भारत के पूर्व बल्लेबाज द ग्रेट सुनील गावस्कर ने उन्हें WTC Final 2023 से पहले ब्रेक लेने की सलाह दी है। स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए उन्होंने कहा 'मैं मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी क्रम में कुछ बदलाव देखना चाहूंगा। ईमानदारी से, मैं यह भी कहूंगा कि रोहित को भी इस समय ब्रेक लेना चाहिए और खुद को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए फिट रखना चाहिए। वह आखिकी के कुछ मैचों के लिए फिर से वापस आ सकते हैं, लेकिन अभी, उन्हें खुद को थोड़ी राहत देनी चाहिए'

संबंधित खबरें

उन्होंने आगे कहा 'वह थोड़ा बैचेन दिख रहे हैं। हो सकता है कि वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बारे में सोच रहे हैं, मैं नहीं जानता। लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि इस स्टेज में उन्हें ब्रेक ले लेनी चाहिए और आखिरी के 3-4 मैच में दोबारा वापस आना चाहिए।

संबंधित खबरें
End Of Feed