IPL 2023: RCB की खतरनाक गेंदबाजी के सामने खाता भी नहीं खोल पाए 4 बल्लेबाज और 4 नहीं छू पाए दहाई का आंकड़ा
IPL 2023: आरसीबी ने राजस्थान को उसके घर पर 112 रन से हरा दिया। बैंगलोर की गेंदबाजी के सामने राजस्थान की टीम 11वें ओवर में ही 59 रन बनाकर ढेर हो गई। इस जीत के साथ आरसीबी ने न केवल 2 अंक बटोरे बल्कि अपने नेट रन रेट में भी सुधार कर लिया।
आरसीबी बनाम आरआर मैच
- बैंगलोर ने राजस्थान को 112 रन से हराया
- 4 बल्लेबाज नहीं खोल पाए खाता
- 4 बल्लेबाज नहीं छू पाए दहाई का आंकड़ा
आईपीएल के 60वें मैच में सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान के साथ जो हुआ वह उसे जितनी जल्दी हो भूलना चाहेगी। राजस्थान के सामने जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य था, लेकिन आरसीबी के गेंदबाजों के सामने पूरी टीम 10.3 ओवर में केवल 59 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बैंगलोर की खतरनाक गेंदबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राजस्थान की तरफ से 4 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए। इतना ही नहीं 4 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।
वेन पार्नेल ने 3, जबकि माइकल ब्रेसवेल और करण शर्मा ने 2-2 विकेट चटकाए। इसके अलावा ग्लेम मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट झटके। राजस्थान की तरफ से सर्वाधिक 35 रन की पारी शिमरॉन हेटमायर ने खेली। उन्होंने 19 गेंद पर 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से ये रन बनाए।
चार बल्लेबाज नहीं खोल पाए खाता
172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने केवल 6 रन के स्कोर पर अपने ओपनिंग बल्लेबाजों को गंवा दिया। पिछले मैच में आईपीएल इतिहास की सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले यशस्वी खाता भी नहीं खोल पाए। उन्हें सिराज ने कोहली के हाथो कैच करवाया। अगले ही ओवर में स्टार बल्लेबाज जोस बटलर भी बिना खाता खोले आउट हो गए। उन्हें वेन पार्नेल ने सिराज के हाथो कैच करवाया। इन दोनों के अलावा रविचंद्रन अश्विन और केएम आसिफ भी खाता नहीं खोल पाए। अश्विन रन आउट हुए तो केएम आसिफ को करण शर्मा ने आउट किया।
चार बल्लेबाज नहीं छू पाए दहाई का आंकड़ा
कप्तान संजू सैमसन सहित राजस्थान के 4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। संजू सैमसन 4 रन बनाकर वेन पार्नेल की गेंद पर आउट हुए। देवदत्त पाडिक्कल 4 और ध्रुव जुरैल 1 रन बनाकर माइकल ब्रेसवेल का शिकार बने। एडम जैंपा ने 2 रन बनाए और वह करण शर्मा की गेंद पर बोल्ड हुए।
इस हार के बाद राजस्थान की टीम प्वाइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ छठे नंबर पर खिसक गई है और अब उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आखिरी मुकाबला जीतने के साथ-साथ दूसरी टीम के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited