IPL 2023: RCB की खतरनाक गेंदबाजी के सामने खाता भी नहीं खोल पाए 4 बल्लेबाज और 4 नहीं छू पाए दहाई का आंकड़ा

IPL 2023: आरसीबी ने राजस्थान को उसके घर पर 112 रन से हरा दिया। बैंगलोर की गेंदबाजी के सामने राजस्थान की टीम 11वें ओवर में ही 59 रन बनाकर ढेर हो गई। इस जीत के साथ आरसीबी ने न केवल 2 अंक बटोरे बल्कि अपने नेट रन रेट में भी सुधार कर लिया।

आरसीबी बनाम आरआर मैच

मुख्य बातें
  • बैंगलोर ने राजस्थान को 112 रन से हराया
  • 4 बल्लेबाज नहीं खोल पाए खाता
  • 4 बल्लेबाज नहीं छू पाए दहाई का आंकड़ा

आईपीएल के 60वें मैच में सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान के साथ जो हुआ वह उसे जितनी जल्दी हो भूलना चाहेगी। राजस्थान के सामने जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य था, लेकिन आरसीबी के गेंदबाजों के सामने पूरी टीम 10.3 ओवर में केवल 59 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बैंगलोर की खतरनाक गेंदबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राजस्थान की तरफ से 4 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए। इतना ही नहीं 4 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।

संबंधित खबरें

वेन पार्नेल ने 3, जबकि माइकल ब्रेसवेल और करण शर्मा ने 2-2 विकेट चटकाए। इसके अलावा ग्लेम मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट झटके। राजस्थान की तरफ से सर्वाधिक 35 रन की पारी शिमरॉन हेटमायर ने खेली। उन्होंने 19 गेंद पर 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से ये रन बनाए।

संबंधित खबरें

चार बल्लेबाज नहीं खोल पाए खाता

संबंधित खबरें
End Of Feed