RR vs CSK: राजस्थान-चेन्नई मुकाबले की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां पर जानिए

RR vs CSK: आज (27 April 2023) आईपीएल के 16वें संस्करण में 37वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में आमने-सामने होंगी राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें। मुकाबला जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसी है जयपुर के मौसम की स्थिति।

राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • इंडियन प्रीमियर लीग में आज का मैच
  • राजस्थान रॉयल्स की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स से होगी
  • मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा

RR vs CSK: आईपीएल 2023 में आज एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी के लिए फैंस की दीवानगी का दिन है। आज के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा। ये दूसरे चरण का मुकाबला होगा यानी दोनों टीमें इस सीजन में अब दूसरी बार आमने-सामने आने जा रही हैं। इस बार मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के किले यानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने जा रहा है। मेजबान टीम के कप्तान संजू सैमसन हैं जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की कमान धोनी के हाथों में होगी। ये दो विकेटकीपर कप्तानों की टक्कर भी होगी।

मौजूदा आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें इससे पहले चेन्नई के मैदान पर टकराई थीं। उस मुकाबले में मेहमान राजस्थान की टीम ने चेन्नई को उन्हीं के घर में करीबी टक्कर में 3 रन से मात दे दी थी। तब से अब में चेन्नई सुपर किंग्स की स्थिति पूरी तरह से बदल गई है और वे अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर हैं। इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के ट्रैक रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अब तक सात मुकाबले खेले हैं जिसमें वो 5 मैचों में जीत दर्ज कर चुके हैं जबकि सिर्फ 2 मैचों में उनको हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 7 में से 3 मैच गंवाए हैं जबकि 4 मैचों में उन्हें जीत मिली है।

End Of Feed