RR vs CSK: राजस्थान-चेन्नई मुकाबले की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां पर जानिए
RR vs CSK: आज (27 April 2023) आईपीएल के 16वें संस्करण में 37वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में आमने-सामने होंगी राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें। मुकाबला जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसी है जयपुर के मौसम की स्थिति।
राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स पिच रिपोर्ट
मुख्य बातें
- इंडियन प्रीमियर लीग में आज का मैच
- राजस्थान रॉयल्स की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स से होगी
- मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा
RR vs CSK: आईपीएल 2023 में आज एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी के लिए फैंस की दीवानगी का दिन है। आज के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा। ये दूसरे चरण का मुकाबला होगा यानी दोनों टीमें इस सीजन में अब दूसरी बार आमने-सामने आने जा रही हैं। इस बार मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के किले यानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने जा रहा है। मेजबान टीम के कप्तान संजू सैमसन हैं जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की कमान धोनी के हाथों में होगी। ये दो विकेटकीपर कप्तानों की टक्कर भी होगी।
मौजूदा आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें इससे पहले चेन्नई के मैदान पर टकराई थीं। उस मुकाबले में मेहमान राजस्थान की टीम ने चेन्नई को उन्हीं के घर में करीबी टक्कर में 3 रन से मात दे दी थी। तब से अब में चेन्नई सुपर किंग्स की स्थिति पूरी तरह से बदल गई है और वे अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर हैं। इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के ट्रैक रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अब तक सात मुकाबले खेले हैं जिसमें वो 5 मैचों में जीत दर्ज कर चुके हैं जबकि सिर्फ 2 मैचों में उनको हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 7 में से 3 मैच गंवाए हैं जबकि 4 मैचों में उन्हें जीत मिली है।
कैसी है राजस्थान-चेन्नई मैच की पिच रिपोर्ट? (RR vs CSK Pitch Report)राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाला आईपीएल 2023 का आज का मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेला जाना है। इस मैदान की पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों, दोनों के लिए काफी कुछ मौजूद रहेगा। इस सीजन में अब तक सवाई मानसिंह स्टेडियम में सिर्फ एक मैच खेला गया है। वो मुकाबला मेजबान राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया था। उस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 154 रनों का स्कोर खड़ा किया था। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान राजस्थान की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 144 रन ही बना सकी थी और 10 रन से मैच गंवा दिया था। उस मैच में लखनऊ की जीत के हीरो ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस रहे थे जिन्होंने 16 गेंदों में 21 रन बनाने के साथ-साथ 28 रन देकर 2 विकेट भी लिए थे, जैसा कि आपको बताया कि यहां पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में धमाल देखने को मिल सकता है।
आज कैसा रहेगा जयपुर का मौसम? (Jaipur Weather Today)आईपीएल 2023 का ये 37वां मुकाबला होगा और ये मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। ऐसे में आइए जयपुर के मौसम की बात कर लेते हैं। जयपुर में आज फैंस और टीमों को थोड़ी मुश्किलों और बाधा का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, आज जयुपर में बारिश के आसार हैं। हल्की बहुत बारिश से लेकर कुछ देर के लिए तेज बारिश भी हो सकती है। उम्मीद की जा सकती है थोड़ी देर रुकावट के बाद मैच दोबारा शुरू हो सके या फिर पूरा मैच भी देखने को मिल सके। दिन में यहां आसमान में बादल छाए रहेंगे जिससे गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। हालांकि शाम को उमस काफी रहेगी इसलिए बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम के खिलाड़ियों को थोड़ी समस्या हो सकती है। तापमान की बात करें तो आज जयपुर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान है।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस मैच में जीत हासिल करके शीर्ष स्थान पर अपनी मौजूदगी को बरकरार रखना चाहेगी, जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम के सामने चुनौती होगी कि वो घर में मिली पिछली हार को भुलाकर इस बार स्थानीय फैंस को झूमने का मौका जरूर दें। मुकाबले में सबकी नजरें एक तरफ जहां हर पल धोनी पर टिकी रहेंगी, वहीं फैंस जोस बटलर, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे जैसे धुरंधरों का धमाल देखने के लिए भी बेताब रहेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवम अवस्थी author
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited