RR vs DC Dream11 Team, IPL 2023: राजस्थान और दिल्ली की ऐसी है प्लेइंग-11

RR vs DC Dream11, IPL 2023 Rajasthan Royals vs Delhi Capitals Dream11 Team, Playing 11: आज आईपीएल 2023 के आज खेले जाने वाले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत हो रही है। जानिए कैसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग-11।

आईपीएल 2023 राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग-11

RR vs DC Dream11 Team, IPL 2023: आईपीएल 2023 में शनिवार को खेले जाने वाले पहले मुकाबले में मेजबान राजस्थान रॉयल्स की दिल्ली कैपिटल्स के साथ भिड़ंत होगी। दिल्ली की टीम का ये सीजन में तीसरा मुकाबला होगा वो अबतक अपना खाता खोलने में नाकाम रही है और लगातार दो मैच में उसे हार मिली है। ऐसे में गुवाहाटी में दोपहर साढ़े तीन बजे से खेले जाने वाले मुकाबले में उसकी नजर जीत दर्ज करने पर होगी वहीं। राजस्थान की टीम को भी पिछले मुकाबले में पंजाब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। जानिए किस प्लेइंग-11 के साथ इस मुकाबले में उतरेंगी दोनों टीमें?

बटलर हो सकते हैं चोट के कारण बाहर

राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने दल में शनिवार को खेले जाने वाले मुकाबले के लिए कुछ बदलाव टीम में करे। हालांकि देवदत्त पडिक्कल का फॉर्म उसके लिए चिंता का विषय बना हुआ है। वहीं पिछले मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के खेलने पर संशय बरकरार है। उनकी उंगली में टांके लगे हैं। ऐसे में जो रूट को उनकी जगह एकादश में शामिल होने का मौका मिल सकता है। वहीं केएम आसिफ-देवदत्त पडिक्कल को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

End Of Feed