IPL 2023, RR vs GT Pitch Report, Weather: राजस्थान-गुजरात मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम की हाल, यहां जानिए

IPL 2023, RR vs GT Pitch Report and Weather Forecast Today Match: आज (5 May 2023) आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेला जाना है। आइए जानते हैं कि कैसी होगी इस मैच के लिए स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा जयपुर का मौसम।

IPL 2023, RR vs GT Pitch Report

राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आज आईपीएल 2023 का 48वां मुकाबला
  • राजस्थान रॉयल्स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा
  • मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा

IPL 2023, RR vs GT Pitch Report Today Match and Weather Forecast: आईपीएल 2023 में आज का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। ये इस सीजन का 48वां मैच होगा। राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाने वाला ये मैच शाम 7.30 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शुरू होगा। राजस्थान रॉयल्स टीम की कमान संजू सैमसन के हाथों में होगी, जबकि डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या करेंगे।

RR vs GT Dream 11 Team Prediction, IPL 2023: राजस्थान और गुजरात की ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच इससे पहले सीजन के पहले चरण में जब मुकाबला खेला गया था तब मैदान गुजरात का था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित हुए उस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने गुजरात टाइटंस को उन्हीं के घर में चौंकाते हुए 3 विकेट से शिकस्त दे दी थी। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रनों का लक्ष्य दिया था और राजस्थान की टीम ने शिमरोन हेटमायर (नाबाद 56) के दम पर जीत हासिल कर ली थी। अब आज गुजरात टाइटंस की टीम अपने घर में मिली हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगी। अब तक इस सीजन में 9 मैचों में 6 मैच जीतकर गुजरात अंक तालिका में शीर्ष पर है। जबकि राजस्थान 9 में से 5 मैच जीतकर चौथे पायदान पर है। अब जानते हैं कि आज के मुकाबले की पिच रिपोर्ट क्या कुछ कहती है और कैसा रहेगा मौसम का हाल।

राजस्थान और गुजरात मैच का लाइव स्कोर यहां जानें

कैसी होगी राजस्थान-गुजरात मैच की पिच रिपोर्ट? (RR vs GT Pitch Report)आज राजस्थान के धुरंधर और गुजरात टाइटंस के चैंपियंस जयपुर के जिस सवाई मानसिंह स्टेडियम पर टकराने वाले हैं, वहां अब तक इस सीजन में सिर्फ दो मुकाबले खेले गए हैं। पहले मैच में लखनऊ की टीम ने राजस्थान को 155 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन राजस्थान की टीम ने 10 रन से मैच गंवा दिया था। वहीं, इस मैदान पर खेले गए दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 203 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था और चेन्नई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 170 रन ही बना सकी थी और 32 रन से मैच गंवा दिया था। दोनों मैचों के स्कोर और खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजरें डालें तो ये साफ है कि बल्लेबाज यहां पर जरूर रनों की बारिश कर सकते हैं, लेकिन दोनों ही मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है, जिससे ये भी साफ है कि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को गेंदबाजों की कंजूसी का सामना करना पड़ेगा। गेंदबाजों में यहां स्पिनर्स और तेज गेंदबाज, दोनों को ही बराबर सफलता मिली है।

Today in IPL 2023, RR vs GT Preview: आज आईपीएल में राजस्थान और गुजरात की भिड़ंत, जानिए इस मैच से जुड़ी सभी खास बातें

आज कैसा होगा जयपुर का मौसम? (Jaipur Weather Today)जैसा कि फिलहाल हम देख रहे हैं कि उत्तर भारत में मौसम इस बार कुछ अलग ही रूप दिखा रहा है और मई में भी ठंडक का अहसास है और बारिश भी हो रही है। ऐसे में फैंस और खिलाड़ियों की नजरें भी आसमान पर टिकी होंगी। अच्छी खबर ये है कि जयपुर में गुरुवार को बारिश नहीं हुई, जबकि आज यहां आसमान में बादलों की आवाजाही तो जारी रहेगी लेकिन बारिश की उम्मीद बहुत कम है। फैंस भी यही उम्मीद करेंगे कि बिना किसी बाधा के पूरा मुकाबला देखने को मिले। जयपुर में उमस रहेगी लेकिन इसका इतना प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा। अगर तापमान की बात करें तो आज जयपुर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान के 25 डिग्री सेंटीग्रेड के आसपास रहने का अनुमान है।

राजस्थान और गुजरात, दोनों ही टीमों में एक से एक धुरंधर मौजूद हैं जो अपने दम पर मैच पलट सकते हैं, लेकिन इनमें से कुछ खिलाड़ियों पर खासतौर पर नजरें रहेंगी। इनमें सबसे ऊपर नाम है राजस्थान के ओपनर यशस्वी जायसवाल का जिन्होंने पिछले मैच में शानदार शतक जड़ा था और जयपुर में जब पिछली बार उतरे थे तब भी अर्धशतकीय पारी खेलकर वो चेन्नई के खिलाफ 'मैन ऑफ द मैच' बने थे। इसके अलावा जोस बटलर एक बार फिर सबके पसंदीदा रहेंगे। वहीं गुजरात के लिए पिछले कुछ मैचों में कप्तान हार्दिक पांड्या रंग में नजर आ रहे हैं, और राशिद खान-नूर अहमद की स्पिनर जोड़ी से विरोधी बल्लेबाजों को फिर से सावधान रहना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited