RR vs LSG Dream11, Playing-11, IPL 2023: आज ऐसी है राजस्थान और लखनऊ की प्लेइंग इलेवन
RR vs LSG Dream 11 Team Prediction, IPL 2023: आईपीएल के 26वें मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम पहली बार इस सीजन में सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में उतरेगी। राजस्थान के सामने 6 अंक के साथ नंबर 2 पर काबिज लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम होगी। राजस्थान लगातार 3 मुकाबला जीत कर यहां पहुंची।
राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
RR vs LSG Dream 11 Team Prediction, IPL 2023: आईपीएल के 26वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन में पहली बार सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम पर उतरेगी। इस मैच में उसके सामने होगी केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स जो फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में 5 में से 3 मुकाबला जीतकर नंबर 2 पर है। राजस्थान की बात करें तो लगातार 3 जीत दर्ज कर उसके हौसले बुलंद हैं वहीं लखनऊ को पिछले मुकाबले में पंजाब के हाथो 2 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था।
उस मैच में केएल राहुल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज नहीं चला था। लखनऊ की कोशिश होगी कि पहले कुछ मैचों की तरह एक बार फिर से उसे मेयर्स और राहुल की जोड़ी अच्छी शुरुआत दे। पिछले दो मैच से काइल मेयर्स का बल्ला खामोश रहा है ऐसे में क्विंटन डीकॉक को मौका मिल सकता है। गेंदबाजी में भी युद्धवीर सिंह चरक के स्थान पर करण शर्मा को शामिल किया जा सकता है।
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिमरॉन हेटमायर जबरदस्त फॉर्म में हैं तो गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल 11 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्जा जमाए हुए हैं।
राजस्थान की प्लेइंग इलेवन
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, जेसन होल्डर, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस,आयुष बदोनी, आवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited