RR vs PBKS: कुछ ऐसी है पंजाब किंग्स और राजस्थान की प्लेइंग इलेवन

आईपीएल 2023 के 8वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीम आमने-सामने होगी। यह मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जो राजस्थान का होम ग्राउंड भी है। दोनों टीम एक-एक मैच जीत चुकी है।

RR vs PBKS PLAYING XI DREAM 11.

राजस्थान रॉयल्स VS पंजाब किंग्स

आईपीएल के 8वें मैच में पंजाब किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा। दोनों ही टीमों ने अपना-पहला मैच जीता है और बुलंद हौसलो के साथ दूसरे मैच में उतरेगी। पहले मैच में पंजाब ने जहां कोलकाता नाइट राइडर्स को डकवर्थ लुईस नियम से 7 रन से हराया था तो वहीं राजस्थान की टीम ने हैदराबाद के खिलाफ 72 रन से बड़ी जीत हासिल की थी। पहले मुकाबले में कप्तान शिखर धवन और भानुका राजपक्षे अच्छी लय में नजर आए थे तो वहीं गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने कमाल किया था।

दूसरी तरफ राजस्थान की बात करें तो जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी थी। बटलर और जायसवाल के अलावा संजू सैमसन ने भी अर्धशतक जड़ा था। गेंदबाजी में चहल का जादू चला था और उन्होंने 4 विकेट झटके थे। तेज गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट ने एक ही ओवर में दो झटके दिए थे। दूसरे मैच में भी टीम को इनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

दोनों टीम के प्लेइंग इलेवन की बात करें तो राजस्थान की टीम में केएम आसिफ की जगह संदीप शर्मा को मौका मिल सकता है, जबकि पंजाब की टीम बिना किसी बदलाव के उतर सकती है। पंजाब ने पहले मैच में बल्ले और गेंद से धमाल मचाया था। संदीप शर्मा को प्रसिद्ध कृष्णा के स्थान पर शामिल किया गया है जो चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए थे। संदीप शर्मा को ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा था।

राजस्थान की प्लेइंग इलेवन- संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत पड्डीकलए रियान पराग, सिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, आर. अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम करेन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited