RR vs PBKS: कुछ ऐसी है पंजाब किंग्स और राजस्थान की प्लेइंग इलेवन

आईपीएल 2023 के 8वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीम आमने-सामने होगी। यह मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जो राजस्थान का होम ग्राउंड भी है। दोनों टीम एक-एक मैच जीत चुकी है।

राजस्थान रॉयल्स VS पंजाब किंग्स

आईपीएल के 8वें मैच में पंजाब किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा। दोनों ही टीमों ने अपना-पहला मैच जीता है और बुलंद हौसलो के साथ दूसरे मैच में उतरेगी। पहले मैच में पंजाब ने जहां कोलकाता नाइट राइडर्स को डकवर्थ लुईस नियम से 7 रन से हराया था तो वहीं राजस्थान की टीम ने हैदराबाद के खिलाफ 72 रन से बड़ी जीत हासिल की थी। पहले मुकाबले में कप्तान शिखर धवन और भानुका राजपक्षे अच्छी लय में नजर आए थे तो वहीं गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने कमाल किया था।

दूसरी तरफ राजस्थान की बात करें तो जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी थी। बटलर और जायसवाल के अलावा संजू सैमसन ने भी अर्धशतक जड़ा था। गेंदबाजी में चहल का जादू चला था और उन्होंने 4 विकेट झटके थे। तेज गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट ने एक ही ओवर में दो झटके दिए थे। दूसरे मैच में भी टीम को इनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

दोनों टीम के प्लेइंग इलेवन की बात करें तो राजस्थान की टीम में केएम आसिफ की जगह संदीप शर्मा को मौका मिल सकता है, जबकि पंजाब की टीम बिना किसी बदलाव के उतर सकती है। पंजाब ने पहले मैच में बल्ले और गेंद से धमाल मचाया था। संदीप शर्मा को प्रसिद्ध कृष्णा के स्थान पर शामिल किया गया है जो चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए थे। संदीप शर्मा को ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा था।

End Of Feed