RR vs PBKS: राजस्थान-पंजाब मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए

आईपीएल 2023 में आज सीजन का आठवां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स आमने-सामने होंगे। दोनों टीमेंं अपना पहला मैच जीतकर आ रही हैं। ये मुकाबला गुवाहाटी में होने जा रहा है जहां पहली बार आईपीएल मैच खेला जाएगा। जानिए कैसी होगी इस मैदान की पिच रिपोर्ट और आज गुवाहाटी के मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।

IPL 2023, RR vs PBKS Pitch Report, Guwahati weather forecast

राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आज आईपीएल 2023 का आठवां मुकाबला खेला जाएगा
  • राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने
  • गुवाहाटी का मैदान आज रचेगा नया इतिहास

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में आज राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की भिड़ंत होने जा रही है। ये मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। पहली बार आईपीएल का पूर्वोत्तर में आगाज होने जा रहा है। गुवाहाटी का मैदान इसका गवाह बनेगा और नया इतिहास रचा जाएगा। लेकिन उससे भी पेचीदा चीज होगी गुवाहाटी के मैदान की पिच और वहां के मौसम को भांप पाना, आइए जानते हैं कि कैसी हो सकती है गुवाहाटी की पिच और मौसम का हाल।

इंंडियन प्रीमियर लीग में आज राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीमें जब गुवाहाटी के मैदान पर टकराएंगी तो दोनों का इरादा जीत की लय को बरकरार रखना होगा। राजस्थान ने अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीता, जबकि पंजाब किंंग्स ने केकेआर को डीएल नियम के तहत हराकर टूर्नामेंट में अपना खाता खोला। अब गुवाहाटी की पिच पर क्या होगा, इसका अनुमान लगाते हैं।

Rajasthan vs Punjab Live Streaming, IPL 2023: इस मैच को कब, कहां व कैसे देखें, यहां जानिए

कैसी होगी गुवाहाटी की पिच रिपोर्ट? (RR vs PBKS Pitch Report)आईपीएल 2023 में पहली बार गुवाहाटी के मैदान पर मैच होने जा रहा है। गुवाहाटी का बरसापारा स्टेडियम पूर्वोत्तर का पहला मैदान बनेगा जो आईपीएल मैच की मेजबानी करेगा। ये राजस्थान रॉयल्स का जयपुर के अलावा दूसरा होम ग्राउंड भी होगा। यहां की पिच की बात करें तो गेंदबाजों को यहां पर संघर्ष करना पड़ सकता है। यहां की बाउंड्री ज्यादा बड़ी नहीं हैं इसलिए बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा रन बनाने का प्रयास कर सकेंगे। इस मैदान पर अब तक सिर्फ तीन टी20 मैच खेले गए हैं। ये तीनों मैच भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया ने यहां भारत को हराया है, श्रीलंका के खिलाफ कोई नतीजा नहीं निकला जबकि अक्टूबर 2022 में यहां आखिरी बार जब भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच हुआ तो उसे भारत ने 16 रन से जीता था। उस मैच में भारत ने 237 रन बना डाले थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने भी 3 विकेट खोकर 221 रन बनाए लेकिन वे लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए।

IPL 2023, RR vs PBKS Playing-11: राजस्थान-पंजाब मुकाबले की संभावित प्लेइंग-11 यहां क्लिक करके देखें

आज कैसा होगा गुवाहाटी का मौसम? (Guwahati Weather Today)आज राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले सभी की नजरें गुवाहाटी के आसमान पर भी टिकी रहेंगी क्योंकि यहां का मौसम भी पल-पल करवट बदलता है। आज (बुधवार) यहां आसमान में बादल छाए रहेंगे लेकिन उमस काफी रहने वाली है। इससे बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को मुश्किलों का सामना उठाना पड़ सकता है। बारिश की बात करें तो उसकी भी उम्मीद है लेकिन ये ज्यादा देर तक टिकने वाली बारिश नहीं होगी और मैच पूरा हो पाएगा ऐसा अनुमान है। तापमान की बात करें तो यहां बुधवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है।

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच होने वाला आईपीएल 2023 का ये आठवां मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस शाम 7 बजे होगा। राजस्थान की अगुवाई संजू सैमसन कर रहे हैं जबकि पंजाब किंग्स अपने नए कप्तान शिखर धवन की अगुवाई में मैदान पर होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited