RR vs PBKS: राजस्थान-पंजाब मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए

आईपीएल 2023 में आज सीजन का आठवां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स आमने-सामने होंगे। दोनों टीमेंं अपना पहला मैच जीतकर आ रही हैं। ये मुकाबला गुवाहाटी में होने जा रहा है जहां पहली बार आईपीएल मैच खेला जाएगा। जानिए कैसी होगी इस मैदान की पिच रिपोर्ट और आज गुवाहाटी के मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।

राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आज आईपीएल 2023 का आठवां मुकाबला खेला जाएगा
  • राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने
  • गुवाहाटी का मैदान आज रचेगा नया इतिहास

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में आज राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की भिड़ंत होने जा रही है। ये मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। पहली बार आईपीएल का पूर्वोत्तर में आगाज होने जा रहा है। गुवाहाटी का मैदान इसका गवाह बनेगा और नया इतिहास रचा जाएगा। लेकिन उससे भी पेचीदा चीज होगी गुवाहाटी के मैदान की पिच और वहां के मौसम को भांप पाना, आइए जानते हैं कि कैसी हो सकती है गुवाहाटी की पिच और मौसम का हाल।

इंंडियन प्रीमियर लीग में आज राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीमें जब गुवाहाटी के मैदान पर टकराएंगी तो दोनों का इरादा जीत की लय को बरकरार रखना होगा। राजस्थान ने अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीता, जबकि पंजाब किंंग्स ने केकेआर को डीएल नियम के तहत हराकर टूर्नामेंट में अपना खाता खोला। अब गुवाहाटी की पिच पर क्या होगा, इसका अनुमान लगाते हैं।

End Of Feed