साल 2020 के बाद आईपीएल में इस मामले में रहा है रुतुराज गायकवाड़ का 'राज'

इंडियन प्रीमियर लीग में साल 2020 के बाद से अबतक सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड रुतुराज गायकवाड़ ने जीता है। उनके बाद दूसरे पायदान पर केएल राहुल हैं।

रुतुराज गायकवाड़(साभार IPL/BCCI)

Most Man of the Match Award In IPL since 2020: इंडियन प्रीमियर लीग के मंगलवार को चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेले गए पहले क्वालीफायर मुकाबले में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को 15 रन के अंतर से मात देकर रिकॉर्ड दसवीं बार फाइनल में प्रवेश किया। चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के हीरो शानदार फॉर्म में चल रहे युवा सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ रहे।

संबंधित खबरें

गुजरात के खिलाफ रुतुराज बने जीत के हीरो

संबंधित खबरें

रुतुराज ने गुजरात के खिलाफ मुश्किल विकेट पर 44 गेंद पर 60 रन की पारी खेली। उन्होंने पहले विकेट के लिए डेवोन कॉन्वे के साथ 87 रन की साझेदारी करके सीएसके को शानदार शुरुआत दिलाई। ये साझेदारी और रुतुराज की पारी मैच में निर्णायक साबित हुई। मैच में उनके अलावा और कोई बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जड़ सका। रुतुराज को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed