IPL 2023: अर्जुन तेंदुलकर के डेब्यू करते ही आईपीएल में बना इतिहास

IPL 2023: आईपीएल 2023 में 3 साल के लंबे इंतजार के बाद अर्जुन तेंदुलकर ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ डेब्यू किया। उनके मैदान में उतरते ही आईपीएल में इतिहास बन गया है। आज से पहले ऐसा कभी नहीं हुआ जब बाप-बेटे की जोड़ी आईपीएल खेली हो। सचिन ने 2008 में आईपीएल करियर की शुरुआत की थी।

सचिन तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर

16 अप्रैल का दिन क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के लिए यादगार हो गया। 3 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला। 23 साल के अर्जुन को रोहित शर्मा ने डेब्यू कैप सौंपी जो आज के मैच का हिस्सा नहीं हैं। अर्जुन के डेब्यू करते ही आईपीएल में इतिहास बन गया।

आईपीएल खेलने वाली बाप-बेटे की पहली जोड़ी

क्रिकेट में भाई-भाई को खेलते सब ने देखा है, लेकिन आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब बाप-बेटे की जोड़ी आईपीएल का हिस्सा बनें। इससे पहले द ग्रेट सचिन तेंदुलकर ने 14 मई 2008 को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया था और अब 15 साल के लंबे इंतजार के बाद उनके बेटे ने उसी टीम के लिए आईपीएल डेब्यू किया।

End Of Feed