Heinrich Klaasen: सचिन तेंदुलकर भी हुए इस IPL शतक के फैन, लिखा ये खास संदेश
IPL 2023, SRH vs RCB, Sachin Tendulkar on Heinrich Klaasen century: आईपीएल 2023 में आज एक और शानदार शतक देखने को मिल गया। इस बार एक ऐसे खिलाड़ी ने धमाल मचाया है जिसके बारे में सीजन शुरू होते समय शायद ही किसी ने इतना सोचा होगा। ये हैं सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिच क्लासेन, जिनकी पारी के सचिन तेंदुलकर भी मुरीद हो गए हैं।
सचिन तेंदुलकर भी हेनरिच क्लासेन के हुए फैन
मुख्य बातें
- आईपीएल 2023 में एक और शानदार शतक
- इस बार हेनिरच क्लासेन का बल्ला गरज उठा
- हैदराबाद-बैंगलोर मैच में क्लासेन RCB पर जमकर बरसे
IPL 2023, SRH vs RCB, Heinrich Klaasen century: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण में एक और खिलाड़ी ने फैंस को झूमने का मौका दिया है। इस बार बारी थी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन की जिन्होंने धमाकेदार शतक जड़ दिया। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा है। इस शतक को देखकर कई दिग्गज दंग रह गए और उन्हीं में से एक हैं महान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर।
हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बैंगलोर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। टीम के शीर्ष तीन बल्लेबाज 104 रन के अंदर पवेलियन लौट चुके थे। तभी प्रमोट होकर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हेनरिच क्लासेन ने अपने अच्छे फॉर्म को बरकरार रखते हुए पारी को संभालना शुरू किया और वो भी ताबड़तोड़ अंदाज में। जिस पिच पर बाकी बल्लेबाज बेबस से नजर आ रहे थे, वहीं क्लासेन ने अपना क्लास दिखाते हुए सबसे पहले 24 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और फिर 49 गेंदों में अपना पहला आईपीएल शतक पूरा कर लिया। आउट होने से पहले उन्होंने 51 गेंदों में 104 रनों की पारी खेली जिसमें 6 छक्के और 8 चौके शामिल रहे।
हेनरिच क्लासेन की इस लाजवाब पारी को देखकर फैंस ही नहीं बल्कि महान हस्तियां भी प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक ना सकी। इस फेहरिस्त में सबसे ऊपर नाम आता है भारत के महान पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर जिन्होंने ट्वीट में लिखा, "आईपीएल रचनात्मक और पारंपरिक बल्लेबाजी का मिश्रण है। आज पारंपरिक बल्लेबाजी का एक क्लासिक नजारा देखने को मिला है। क्लासेन का फुटवर्क बेहद सामान्य और उलझा हुआ नहीं रहा, हाल के समय में मैंने जो सर्वश्रेष्ठ पारियां देखीं उनमें से एक। देखकर मजा आ गया।"
Sachin Tendulkar's tweet on Heinrich Klaasen
हेनरिच क्लासेन की इस शानदार पारी के दम पर हैदराबाद की टीम ने बैंगलोर के सामने 187 रनों का लक्ष्य रखा। बेशक हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है लेकिन क्लासेन ने पूरे सीजन में दिखा दिया कि इस टीम में उनसे बेहतर कोई नहीं रहा है।
अब तक आईपीएल 2023 में हेनरिच क्लासेन ने 11 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 10 पारियों में 53.75 की औसत और 179.16 की स्ट्राइक रेट से 430 रन बना डाले। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शिवम अवस्थी author
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited