अर्जुन तेंदुलकर को ड्रेसिंग रूम में मिला पिता के हाथ से सम्मान, देखिए क्या बोले सचिन [VIDEO]

अर्जुन तेंदुलकर के लिए आईपीएल का पहला विकेट पिता के हाथों मुंबई इंडियन्स के ड्रेसिंग रूम में सम्मानित होने के बाद और भी यादगार बन गया है। सचिन और अर्जुन दोनों के चेहरे पर इस अनमोल पल की खुशी साफ दिखाई दे रही थी।

सचिन तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर (साभार Mumbai Indians)

Arjun Tendulkar's First IPL Wicket: अर्जुन तेंदुलकर ने मंगलवार को मुंबई इंडियन्स की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत में अहम भूमिका अदा की। आखिरी ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने 20 रन बचाने के लिए अर्जुन के ऊपर भरोसा किया। अर्जुन हिटमैन के भरोसे पर खरे उतरे और अपने आईपीएल करियर का पहला विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में सफल रहे।

संबंधित खबरें

भुवनेश्वर कुमार बने अर्जुन का पहला शिकार

संबंधित खबरें

अर्जुन तेंदुलकर ने ओवर में कसी हुई गेंदबाजी की और कुल 4 रन दिए। उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पर भुवनेश्वर कुमार को कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर आईपीएल में अपना पहला विकेट हासिल किया और मुंबई को 14 रन के अंतर से जीत दिला दी। अर्जुन ने केकेआर के खिलाफ डेब्यू मैच में 17 रन खर्च किए थे और कोई विकेट नहीं चटका सके थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed