Arjun Tendulkar IPL Debut: बेटे अर्जुन के आईपीएल डेब्यू के बाद पिता सचिन तेंदुलकर ने लिखा भावुक संदेश, दी बड़ी नसीहत
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल डेब्यू करने वाले बेटे अर्जुन तेंदुलकर के लिए सोशल मीडिया में भावुक संदेश लिखा है। इस संदेश में पिता सचिन ने बेटे को शुभमकामनाओं के साथ-साथ नसीहत भी दी है।
बेटे अर्जुन तेंदुलकर के साथ सचिन तेंदुलकर(साभार Sachin Tendulkar)
Sachin Tendulkar's on Arjun Tendulkar's Debut: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का आईपीएल डेब्यू का तीन साल लंबा इंतजार आखिरकार रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खत्म हो गया। मैच से पहले सचिन तेंदुलकर के साथ खेल चुके कप्तान रोहित शर्मा ने अर्जुन को मुंबई की डेब्यू कैप दी। टीम हर्डल में हुई डेब्यू सेरमनी में अर्जुन के चेहरे पर डेब्यू कैप हासिल करने के बाद खुशी साफ तौर पर दिखाई दे रही थी। संबंधित खबरें
ये खूबसूरत यात्रा की शुरुआत है...
मैच के खत्म होने के कई घंटे बात पिता सचिन तेंदुलकर ने अर्जुन के लिए सोशल मीडिया पर एक भावुक नोट लिखा और उन्हें प्रोफेशनल क्रिकेटर के रूप में करियर का आगाज करने पर बड़ी नसीहत भी दी। सचिन ने लिखा, अर्जुन, आज तुमने एक क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में अपनी यात्रा में एक अहम कदम बढ़ाया है। एक पिता के रूप में, जो तुम्हें बेहद प्यार करता है और क्रिकेट को लेकर जुनूनी है। मुझे मालूम है कि तुम आगे भी क्रिकेट को वो सम्मान दोगे जिसका वो हकदार है और बदले में खेल तुम्हे वो प्यार वापस करेगा। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए तुमने कड़ी मेहनत की है, मुझे यकीन है कि तुम आगे भी वैसी ही मेहनत करते रहोगे। ये एक खूबसूरत यात्रा की शुरुआत है, मेरी ओर से तुम्हें शुभकामनाएं। संबंधित खबरें
अर्जुन ने की मुंबई के लिए गेंदबाजी की शुरुआत
कोलकाता के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर मुंबई ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और टीम की कमान संभाल रहे सूर्यकुमार यादव ने गेंदबाजी की शुरुआत की जिम्मा अर्जुन को सौंपा। अर्जुन ने अपने आईपीएल करियर के पहले ओवर में शानदार शुरुआत की। अर्जुन ने पहले ओवर में अपना पूरा जोर लगा दिया और दूसरी और चौथी गेंद पर विकेट लेने के करीब पहुंचे लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। पहले ओवर में अर्जुन ने 5 रन खर्च किए। इसके बाद तीसरे ओवर में अर्जुन तेंदुलकर ने कसी हुई शुरुआत की लेकिन वेंकटेश अय्यर ने उन्हें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर पहले चौका और फिर छक्का जड़ दिया। अर्जुन ने अपने स्पेल का अंत 2 ओवर में 17 रन के साथ किया। इसके बाद उन्हें दोबारा गेंदबाजी का मौका नहीं मिला।संबंधित खबरें
आईपीएल में खेलने वाली पिता पुत्र की पहली जोड़ी
सचिन और अर्जुन तेंदुलकर की जोड़ी आईपीएल में खेलने वाली पिता पुत्र की पहली जोड़ी बनी। दोनों ने एक ही टीम के लिए आईपीएल में डेब्यू किया। अर्जुन को पिछले सीजन नीलामी में मुंबई ने 30 लाख रुपये में अपने खेमे में शामिल किया था। इससे पहले भी मुंबई ने 20 लाख रुपये की कीमत पर अपनी टीम में उन्हें जगह दी थी। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स ने भी अर्जुन को खरीदने में रुचि दिखाई थी लेकिन अंत में वो मुंबई की टीम में ही जगह हासिल करने में सफल रहे।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited