IPL 2023 के युवा रॉकस्टार जिनको नहीं भूल पाएंगे फैंस
TATA IPl 2023, IPL 2023 5 Players: आईपीएल के 16वें सीजन का रोमांच चेन्नई सुपर किंग्स के चैम्पियन बनने के साथ खत्म हो गया। लेकिन इस आईपीएल में कुछ ऐसे युवा बल्लेबाज सामने आए, जिनको उनके तूफानी बल्लेबाजी को लेकर हमेशा याद किया जाएगा। आइए आपको बताते हैं कि वे पांच खिलाड़ी कौन हैं...
साई सुदर्शन और यशस्वी जायसवाल। (फोटो- IPL/BCCI)
ये हैं युवा बल्लेबाज, जिनका जमकर चला बल्ला
1. साई सुदर्शन
एक बार की चैम्पियन गुजरात टाइटंस के स्टार बललेबाज साई सुदर्शन का आईपीएल 2023 में जमकर बल्ला चला। उन्होने टीम के लिए कई मैचों में जिताऊ पारी खेली। 22 साल के सुदर्शन ने आईपीएल के 16वें सीजन में 141 की स्ट्राइक रेट से 362 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक भी जमाए हैं। अब खिताबी मुकाबले की बात करें तो सुदर्शन ने चेन्नई के खिलाफ तोबड़तोड़ बल्लेबाती की, लेकिन टीम को जीत दिलाने में असफल रहे। उन्होंने 204.25 की स्ट्राइक रेट से 47 गेंदों पर 8 चौके और 6 छक्के की मदद से सर्वाधित 96 रन बनाए।
2. यशस्वी जायसवाल
राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अतिम टीम के लिए जरूरत के समय रन बनाए और टीम को जीत या जीत के करीब तक ले गए हैं। वे आईपीएल 2023 में 14 मैचों में 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और पांच अर्धशतक भी शामिल है। उनको हाईएस्ट स्कोर 124 रन रहा है। वे टॉस स्कोरर की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं।
3. रिंकू सिंह
कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए जिताऊ पारी खेलने वाले युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने हर टीम के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की। गुजरात टाइटंस के खिलाफ बैक टू बैक छक्का लगाकर केकेआर को जीत दिलाने वाली को हमेशा याद किया जाएगा। वे आईपीएल 2023 के 14 मैचों में 149.52 की स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए। उन्होंने 4 अर्धशतकीय पारी शामिल है। इस दौरान रिंकू के बल्ले से 31 चौके और 29 छक्के की भी निकले हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 67 रन है। वे टॉस स्कोरर की लिस्ट में 9वें नंबर पर हैं।
4. तिलक वर्मा
आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर में हार कर बाहर होने वाली टीम मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे। तिलक वर्मा ने आईपीएल 2023 के 11 मुकाबलों में 164.11 की स्ट्राइक रेट से कुल 26 चौके और 23 छक्कों की मदद से 343 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी निकला। मौजूदा आईपीएल में उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 84 रन रहा। वे बेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में 27वें नंबर पर रहें।
5. नेहाल वढेरा
2023 में आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम में डेब्यू करने वाले युवा बल्लेबाज नेहाल वढेरा भी शानदार बल्लेबाजी करने में सफल रहे। वे आईपीएील 2023 के 14 मैचों में 145.18 की स्ट्राइक रेट से 241 रन बनाए। वे पूरे सीजन में दो अर्धशतकीय पारी खेलने में सफल रहे। हालांकि उनकी टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई। उनका मौजूदा सीजन में सर्वाधिक स्कोर 64 रन है और वे टॉप स्कोरर की लिस्ट में 43वें नंबर पर हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited