IPL 2023 में पंजाब-राजस्थान के बीच बड़े मैच से पहले संदीप शर्मा ने दिया ये बयान

IPL 2023, PBKS vs RR, Sandeep Sharma: राजस्थान रॉयल्स कम संभावनाओं के साथ इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ की दौड़ में बना हुआ लेकिन टीम के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने गुरुवार को कहा कि पंजाब किंग्स के खिलाफ शुक्रवार को खेले जाने वाले मैच को इस सत्र के अपने आखिरी मुकाबले की तरह लेंगे।

संदीप शर्मा (AP)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2023 का बड़ा मुकाबला
  • पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स
  • मैच से पहले संदीप शर्मा ने दिया बयान

राजस्थान रॉयल्स कम संभावनाओं के साथ इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ की दौड़ में बना हुआ लेकिन टीम के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने गुरुवार को कहा कि पंजाब किंग्स के खिलाफ शुक्रवार को खेले जाने वाले मैच को इस सत्र के अपने आखिरी मुकाबले की तरह लेंगे।

संबंधित खबरें

राजस्थान रॉयल्स का नेट रन रेट पंजाब किंग्स से बेहतर है लेकिन इस मुकाबले को जीतने वाली टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अन्य मुकाबलों से अनुकूल नतीजों की उम्मीद होगी।

संबंधित खबरें

संदीप ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘इस तरह का मैच खेलना सबसे आसान है, आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं होती है। मैदान पर उतर कर अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ करना होता है। हम फिलहाल इस मुकाबले को सत्र का अपना आखिरी मैच मान रहे और इसे सकारात्मक तरीके से खत्म करना चाहेंगे।’’

संबंधित खबरें
End Of Feed