IPL 2023 Schedule: बीसीसीआई ने किया आईपीएल-16 के शेड्यूल का ऐलान, धोनी-पांड्या की टीमों के बीच होगा पहला मुकाबला

IPL 2023 Schedule, Time Table: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लिए बीसीसीआई ने पूरे कार्यक्रम का ऐलान कर दिया। जानिए कब होगा आगाज और कब खेला जाएगा फाइनल मुकाबला। ये है पूरा कार्यक्रम।

IPL-2023-Full-Schedule

आईपीएल 2023 का पूरा कार्यक्रम (साभार BCCI/IPL)

Indian Premier League 2023 Full Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के लिए बीसीसीआई(BCCI) ने पूरे कार्यक्रम का ऐलान कर दिया। सीजन का आगाज 31 मार्च तारीख को डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद में भिड़ंत के साथ होगा। ये मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा। धोनी और हार्दिक के बीच मुकाबले का इंतजार प्रशंसकों को रहेगा। आईपीएल के 16वें सीजन (IPL 16) का फाइनल मई को खेला जाएगा। इस बार 12 वेन्यू पर मैच खेले जाएंगे। धर्मशाला और गुवाहाटी दो नए वेन्यू इस बार आईपीएल में जुडे हैं। 21 मई को आखिरी लीग मुकाबला खेला जाएगा। लीग के दौरान 50 दिन में 70 मैच खेले जाएंगे जिसमें 18 डबल हेडर मुकाबले होंगे।

आईपीएल 2023 का पूरा कार्यक्रम(IPL 2023 Full Schedule):

पिछले सीजन जैसा ही है फॉर्मेट

आईपीएल 2023 में भी फॉर्मेट पिछले सीजन जैसा ही है जहां 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में मुंबई इंडियन्स, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स को जगह दी गई है। वहीं ग्रुप बी में आरसीबी, सीएसके, गुजरात टाइटन्स, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टीम हैं।

इन 12 वेन्यू पर खेले जाएंगे मुकाबलेआईपीएल 2023 के मैच 12 वेन्यू पर खेले जाएंगे। जिसमें धर्मशाला और गुवाहाटी दो नए वेन्यू के रूप में जुड़े हैं। अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी और धर्मशाला ये आईपीएल के 12 वेन्यू हैं। मैच कोरोना काल से पहले की तरह होम और अवे आधार पर खेले जाएंगे। सभी टीमें 14-14 मैच खेलेंगी। जिसमें से 7 घर पर और 7 घर से बाहर खेलने होंगे।

अहमदाबाद में होगा टूर्नामेंट का आगाज और अंतआईपीएल 2023 का फाइनल 28 मई को खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल और फाइनल मुकाबला अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टे़डियम में आयोजित होंगे।

मुंबई 2 अप्रैल को खेलेगी अपना पहला मुकाबला पांच बार की चैंपियन मुंबई की टीम अपने अभियान का आगाज 2 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में करेगी। मुंबई आखिरी मैच 21 मई को खेलेगी जो कि लीग दौर का भी आखिरी मुकाबला होगा। चेन्नई और मुंबई की टीमों के बीच दो बार लीग दौर में भिड़ंत होगी। 8 अप्रैल को दोनों टीमों के बीच पहली भिड़ंत होगी दूसरा मुकाबला दोनों के बीच 6 मई को होगा। आईपीएल इतिहास का 1000वां मैच 6 मई को खेला जाएगा।

ऐसा है चेन्नई का पूरा कार्यक्रम:

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited