IPL 2023 Fastest Fifty: शार्दुल ठाकुर ने की ऐसी बैटिंग, सबसे तेज पचासे की हुई बराबरी

IPL 2023 Fastest Fifty: कोलकाता में शार्दुल ठाकुर की अद्भुत बल्लेबाजी देखने को मिली। जब कोलकाता की टीम 89 रन के स्कोर पर 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, तब शार्दुल ठाकुर ने 68 रन की पारी खेल कर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। उन्होंने रिंकु सिंह के साथ शतकीय साझेदारी की।

SHARDUL THAKUR

शार्दुल ठाकुर

तीन साल बाद कोलकाता के इडेन गार्डन्स में जब केकेआर की टीम आरसीबी के खिलाफ उतरी तो सबको यही उम्मीद थी कि आंद्रे रसेल का मसल पावर देखने को मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वह गोल्डन डक पर कर्ण शर्मा ने आउट किया, लेकिन शार्दुल ठाकुर ने फैंस को निराश नहीं किया और आईपीएल 2023 की सबसे तेज फिफ्टी की बराबरी कर ली।

उन्होंने रिंकु सिंह के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए केवल 47 गेंद में 103 रन की साझेदारी कर कोलकाता की टीम को विशाल स्कोर 204 तक पहुंचा दिया। शार्दुल ने 29 गेंद में 234.48 की स्ट्राइक रेट से 9 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के की मदद से सर्वाधिक 68 रन की पारी खेली।

जोस बटलर की बराबरी

शार्दुल ठाकुर की आतिशी पारी की अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने अपना अर्धशतक केवल 20 गेंद में पूरा कर लिया। इस तरह उन्होंने आईपीएल 2023 की सबसे तेज फिफ्टी लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इससे पहले जोस बटलर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 20 गेंद पर फिफ्टी जड़ी थी।

आईपीएल 2023 की फास्टेस्ट फिफ्टी

शार्दुल ठाकुर बनाम आरसीबी (20 गेंद)

जोस बटलर बनाम हैदराबाद (20 गेंद)

काइल मेयर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (21 गेंद)

रुतुराज गायकवाड़ बनाम गुजरात टाइटंस (23 गेंद)

रुतुराज गायकवाड़ बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (25 गेंद)

मैच की बात करें तो आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल 26 रन के स्कोर पर वेंकटेश अय्यर का विकेट खो दिया। एक के बाद एक केकेआर की टीम को लगातार अंतराल पर झटके लगे। एक वक्त टीम का स्कोर 89 के स्कोर पर 5 विकेट था, लेकिन शार्दुल और रिंकु सिंह ने टीम को मुश्किल से निकाल दिया और 204 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited