IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान ने लगाई गेंदबाजों की लताड़

पंजाब किंग्स को बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में 15 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में हार से पंजाब की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को धक्का लगा है। जानिए दिल्ली के खिलाफ हार का शिखर धवन ने किसके सिर पर फोड़ा है ठीकरा?

शिखर घवन(साभार IPL/BCCI)

Shikhar Dhawan ka bayan: शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टीम को बुधवार को धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 15 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है लेकिन उसने पंजाब को पटखनी देकर उसकी भी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को धक्का लगा है। पंजाब के 13 मैच में 6 जीत और 7 हार के साथ कुल 12 अंक हो गए है। उसका नेट रन रेट भी अब गिरकर -0.308 हो गया है। पंजाब की टीम अंक तालिका में आठवें पायदान पर काबिज है।

हमने खराब गेंदबाजी की, स्विंग का नहीं उठा पाए फायदा

हार के बाद पंजाब के कप्तान ने हार का ठीकरा गेंदबाजों के सिर पर फोड़ते हुए कहा, ये हार बेहद निराशाजनक है। हमने पहले छह ओर में खराब गेंदबाजी की हमें उस दौरान कुछ विकेट चटकाने चाहिए थे। गेंद स्विंग कर रही थी उसका फायदा हम नहीं उठा सके।

End Of Feed