IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान ने लगाई गेंदबाजों की लताड़
पंजाब किंग्स को बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में 15 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में हार से पंजाब की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को धक्का लगा है। जानिए दिल्ली के खिलाफ हार का शिखर धवन ने किसके सिर पर फोड़ा है ठीकरा?
शिखर घवन(साभार IPL/BCCI)
Shikhar Dhawan ka bayan: शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टीम को बुधवार को धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 15 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है लेकिन उसने पंजाब को पटखनी देकर उसकी भी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को धक्का लगा है। पंजाब के 13 मैच में 6 जीत और 7 हार के साथ कुल 12 अंक हो गए है। उसका नेट रन रेट भी अब गिरकर -0.308 हो गया है। पंजाब की टीम अंक तालिका में आठवें पायदान पर काबिज है।
हमने खराब गेंदबाजी की, स्विंग का नहीं उठा पाए फायदा
हार के बाद पंजाब के कप्तान ने हार का ठीकरा गेंदबाजों के सिर पर फोड़ते हुए कहा, ये हार बेहद निराशाजनक है। हमने पहले छह ओर में खराब गेंदबाजी की हमें उस दौरान कुछ विकेट चटकाने चाहिए थे। गेंद स्विंग कर रही थी उसका फायदा हम नहीं उठा सके।
नो बॉल ने जगाई थी जीत की उम्मीद
आखिरी ओवर में जीत की संभावनाओं के बारे में धवन ने कहा, आप हमेशा जीत की आशा करते हैं। उस नो बॉल के बाद हमें जीत की आशा थी क्योंकि लिविंगस्टोन शानदार पारी खेल रहे थे। लेकिन मैंने पारी के आखिरी ओवर में स्पिनर से गेंदबाजी कराई वो फैसला गलत साबित हुआ। वहीं शुरुआत में तेज गेंदबाजों ने पॉवरप्ले के दौरान सही जगह गेंदबाजी नहीं की। हमारी यही योजना थी लेकिन हम उसे अमलीजामी पहनाने में नाकाम रहे। पॉवरप्ले में खराब गेंदबाजी का खामियाजा हमें उठाना पड़ रहा है। हर मैच में पॉवरप्ले में हम 50 से 60 रन लुटाते रहे और विकेट लेने में नाकाम रहे।
बल्लेबाजी में धीमी रही शुरुआत
214 रन के लक्ष्य का पीछा करने में नाकामी के बारे में धवन ने कहा, हमें मालूम था कि शुरुआती दो तीन ओवर में गेंद स्विंग होगी और हमें पता था कि हमें रन बनाने में वक्त लगेगा। पहला ओवर भी मेडन गया आम तौर पर ऐसा नहीं होता है। लेकिन ऐसा हुआ।
राजस्थान से है पंजाब का आखिरी मुकाबला
पंजाब का आखिरी मुकाबला 19 मई को राजस्थान रॉयल्स के साथ धर्मशाला में है। इस मैच से दोनों ही टीमों का प्लेऑफ की राह तय होगी। दोनों के खाते में 13 मैच में 6 जीत और 7 हार के साथ कुल 12-12 अंक हैं। नेट रन रेट के आधार पर राजस्थान पंजाब से आगे है। राजस्थान का नेट रन रेट 0.140 का है और वो छठे पायदान पर काबिज है। वहीं पंजाब किंग्स का नेट रन रेट -0.308 है और वो आठवें पायदान पर है। ऐसे में पंजाब को राजस्थान के खिलाफ बड़े अंतर से जीत प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दर्ज करनी पड़ेगी जो कि मुश्किल नजर आ रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited