IPL 2023: शिखर ने दिल्ली के खिलाफ पंजाब की जीत का इन्हें दिया श्रेय, साझा की प्लेऑफ की रणनीति

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उसके घर में पंजाब किंग्स की शानदार वापसी के बाद मिली जीत का श्रेय कप्तान शिथर धवन ने जानिए किसे दिया? धवन ने बताया है कि पंजाब के सामने प्लेऑफ में पहुंचने के कैसे है समीकरण और उनकी टीम कैसे करेगी दूसरे दौर में एंट्री?

Punjab Kings

पंजाब किंग्स की टीम(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • शिखर धवन ने स्पिनर्स को दिया पंजाब की जीत का श्रेय
  • प्रभसिमरन की शतकीय पारी की जमकर की तारीफ
  • साझा की पंजाब की प्लेऑफ की रणनीति

Shikahr Dhawan ka bayan: शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने शनिवार को खेले गए आईपीएल 2023 के शाम के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को उसके घर पर 31 रन के अंतर से मात देकर प्लेऑफ में पहुंचने की संभवानाओं को बरकरार रखा। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन सिंह की 103 रन की शतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन का स्कोर खड़ा किया था।

17 गेंद में दिल्ली ने गंवाए 5 विकेट

जीत के लिए 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने 69 रन बगैर किसी नुकसान के बना लिए थे और आसानी से जीत की ओर बढ़ती दिख रही थी। लेकिन टीम के दो स्पिनरो हरप्रीत बरार और राहुल चाहर ने कहर बरपाते हुए 17 गेंद के अंतराल में 5 विकेट चटकाकर दिल्ली को वापस हार की राह पर धकेल दिया। इस स्थिति से दिल्ली की टीम नहीं उबर पाई और 8 विकेट पर 136 रन बना सकी और 31 रन के अंतर से मैच गंवा दिया। इस हार के साथ ही दिल्ली दूसरी बार प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही।

गेंदबाजों ने दिलाई जीत

टीम की शानदार ढंग से जीत के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने खुशी जताते हुए कहा, जिस तरह हमने मैच में वापसी की वो शानदार रही। इस जीत का श्रेय स्पिनर्स को और अंत में मैच को शानदार तरीक से अंत करने के लिए तेज गेंदबाजों को जाता है।

शानदार रही प्रभसिमरन की पारी

मुश्किल स्थिति में 103 रन की शतकीय पारी खेलने वाले प्रभसिमरन सिंह की तारीफ करते हुए पंजाब के कप्तान ने कहा, प्रभसिमरन सिंह ने शानदार पारी खेली। मैं इसे बेहतरीन पारियों में आंकता हूं क्योंकि इस तरह की पारी ऊंचे स्ट्राइक रेट के साथ खेलना आसान काम नहीं था। जिस तरह के शॉट उसने स्पिन के विपरीत दिशा में खेले हैं वो अद्भुत थे। उनकी पारी की वजह से हम बड़े स्कोर तक पहुंच सके।

हरप्रीत पर है मुझे पूरा भरोसा, उसे जैसा कहा उसने किया

बीच के ओवरों में जल्दी जल्दी चार विकेट चटकाकर मैच में पंजाब की वापसी कराने वाले बांए हाथ के स्पिनर हरप्रीत बरार की तारीफ करते हुए शिखर ने कहा, मुझे उसके ऊपर पूरा भरोसा है और मैंने उसे ज्यादा से ज्यादा गेंदें स्टंप्स पर डालने को कहा था। जिस तरह वो सामने आए और विकेट हासिल किए खासकर बांए हाथ के बल्लेबाजों के वो बड़ी बात थी।

अभी जवान हूं मै, युवाओं के साथ हो जाता हू उनके जैसा

युवा खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन क्या उन्हें अपनी जवानी के दिनों की याद दिलाता है, इसके जवाब में शुरुआत में धवन ने मजाकिया लहजे में हंसते हुए कहा कि मैं अभी भी जवान हूं। मैं अभी बूढें जैसे महसूस नहीं करता हूं। मैं जब भी उनके साथ होता हूं उनके जैसा व्यवहार करने लगता हूं। जिस तरह युवा खिलाड़ियों ने अपनें कंधों पर जिम्मेदारी ली उसे देखकर मुझे खुशी हो रही है कि वो अच्छी तरह बड़े हो रहे हैं।

हर हाल में जीतने होंगे बाकी बचे मुकाबले

पंजाब किंग्स के खाते में 12 मैच में 6 जीत और 6 हार के साथ 12 अंक हो गए हैं। अंक तालिका में पंजाब -0.268 के नेट रन रेट के साथ छठे पायदान पर काबिज है। ऐसे में जीत के बाद आईपीएल में अब उनकी टीम के लिए क्या संभावनाएं बची हैं? इसके जवाब में धवन ने कहा, इस जीत ने हमें बहुत आत्मविश्वास दिया है। हम बखूबी जानते हैं कि प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हमें बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे। इसके लिए हमें शांत और केंद्रित रहना होगा। फोक्सड होकर काम करना हमारे लिए कारगर साबित हुआ है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited