IPL 2023: शिखर ने दिल्ली के खिलाफ पंजाब की जीत का इन्हें दिया श्रेय, साझा की प्लेऑफ की रणनीति

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उसके घर में पंजाब किंग्स की शानदार वापसी के बाद मिली जीत का श्रेय कप्तान शिथर धवन ने जानिए किसे दिया? धवन ने बताया है कि पंजाब के सामने प्लेऑफ में पहुंचने के कैसे है समीकरण और उनकी टीम कैसे करेगी दूसरे दौर में एंट्री?

पंजाब किंग्स की टीम(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • शिखर धवन ने स्पिनर्स को दिया पंजाब की जीत का श्रेय
  • प्रभसिमरन की शतकीय पारी की जमकर की तारीफ
  • साझा की पंजाब की प्लेऑफ की रणनीति

Shikahr Dhawan ka bayan: शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने शनिवार को खेले गए आईपीएल 2023 के शाम के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को उसके घर पर 31 रन के अंतर से मात देकर प्लेऑफ में पहुंचने की संभवानाओं को बरकरार रखा। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन सिंह की 103 रन की शतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन का स्कोर खड़ा किया था।

संबंधित खबरें

17 गेंद में दिल्ली ने गंवाए 5 विकेट

संबंधित खबरें

जीत के लिए 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने 69 रन बगैर किसी नुकसान के बना लिए थे और आसानी से जीत की ओर बढ़ती दिख रही थी। लेकिन टीम के दो स्पिनरो हरप्रीत बरार और राहुल चाहर ने कहर बरपाते हुए 17 गेंद के अंतराल में 5 विकेट चटकाकर दिल्ली को वापस हार की राह पर धकेल दिया। इस स्थिति से दिल्ली की टीम नहीं उबर पाई और 8 विकेट पर 136 रन बना सकी और 31 रन के अंतर से मैच गंवा दिया। इस हार के साथ ही दिल्ली दूसरी बार प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही।

संबंधित खबरें
End Of Feed