IPL 2023: रोमांचक मुकाबले में जीत से गदगद धवन ने बताया क्यों खास रहा है यह मैच
IPL 2023: आईपीएल के 41वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने बेहद रोमांटक तरीके से चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया। पंजाब के सामने 201 रन का लक्ष्य था जो उसने 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। 16 साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि चेन्नई इस मैदान पर 200 रन डिफेंड नहीं कर पाई।
शिखर धवन, पंजाब किंग्स
एमए चिदंबरम में आकर चेन्नई सुपर किंग्स को हराना आसाना काम नहीं है, लेकिन इस मुश्किल काम को गब्बर की टीम ने शानदार तरीके से अंजाम दिया और आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से पटखनी दी। पंजाब के सामने 201 रन का लक्ष्य था जिसे हासिल करने के लिए उसे कड़ी मेहनत करनी पड़ी। आखिरी ओवर में 9 रन चाहिए थे जो पंजाब किंग्स के सिंकदर रजा और शाहरुख खान ने बड़ी ही समझदारी से बना लिया।
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने डेवॉन कॉनवे के 52 गेंद में 92 रन की विस्फोटक पारी के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए।
जवाब में पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन सिंह के 42 और लियाम लिविंगस्टन के विस्फोटक 40 रन की पारी के दम पर 201 रन बनाए। आखिर में सिंकदर रजा ने 7 गेंद में 13 रन की पारी खेल पंजाब को जीत दिला दी।
धवन ने जीत को बताया बेहद खास
आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने इस जीत को बेहद खास बताया। उन्होंने कहा 'यह बेहद खास है। चेन्नई को चेन्नई में हराना बहुत बड़ी बात है। मैं बहुत खुश हूं और यह हमारी टीम के कैरेक्टर को दर्शाता है। हमने पिछले मैच में मिली हार को पीछे छोड़कर एक नई मानसिकता के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया।
धवन ने की गेंदबाजों की तारीफ
शिखर धवन ने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा 'हमारे गेंदबाजों ने जिस तरह की गेंदबाजी की उससे मैं काफी खुश हूं, हमने उन्हें सही स्कोर पर रोका। एक कप्तान के रूप में हम चाहते थे कि हमारे बल्लेबाज अधिक ओवर तक खेलें। लियाम को अपना टच वापस मिल गया है और हम चाहते हैं कि वह अधिक ओवर बल्लेबाजी करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: मुल्तान टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर पाकिस्तान, वेस्टइंडीज की पहली पारी 137 पर सिमटी
ICC Champions Trophy 2025: चोटिल जसप्रीत बुमराह को मिली टीम इंडिया में जगह, आगरकर ने दिया फिटनेस अपडेट
Rohit Sharma Ranji Return: 10 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे हिटमैन, इस टीम के खिलाफ उतरेंगे रोहित
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited