IPL 2023: शुभमन गिल ने एक ही पारी में तोड़े एमएस धोनी और संजू सैमसन के रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 39 रन की पारी खेल सके लेकिन इस दौरान उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि इस मैच के दौरान हासिल कर ली और इस दौरान एमएस धोनी, संजू सैमसन और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।
शुभमन गिल(साभार IPL/BCCI)
अहमदाबाद: अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर से गुजर रहे टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का आईपीएल 2023 में भी शानदार प्रदर्शन जारी है। रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में गिल ने 31 गेंद में 39 रन की पारी खेली और इंडियन प्रीमियर लीग में 2 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए।
77वें मैच में पूरे किए 2 हजार रन
शुभमन गिल ने आईपीएल में 77वां मैच खेलते हुए ये उपलब्धि हासिल की। कोलकाता के खिलाफ रविवार को खेले गए मुकाबले से पहले गिल ने 76 मैच में 1977 रन बनाए थे। केकेआर के खिलाफ 39 रन की पारी खेलने के बाद उनके खाते में 2017 रन हो गए हैं। साल 2018 में केकेआर की ओर से खेलते हुए आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले गिल को इस मुकाम पर पहुंचने के लिए छह सीजन खेलने पड़े।
सबसे कम उम्र के दूसरे दो हजारी
गिल आईपीएल में सबसे कम उम्र में 2 हजार रन पूरे करने के मामले में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। गिल ने 23 साल 214 दिन की उम्र में आईपीएल में दो हजार रन पूरे किए। आईपीएल में सबसे कम उम्र में 2 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम दर्ज है। वो 23 साल 27 दिन की उम्र में आईपीएल में दो हजारी बल्लेबाज बने थे। इस सूची में तीसरे पायदान पर काबिज संजू सैमसन ने 24 साल 140 दिन और चौथे पायदान पर काबिज विराट कोहली ने 24 साल 155 दिन की उम्र में इस आंकड़े को छुआ था।
धोनी को भी छोड़ा पीछे
सबसे तेज गति से आईपीएल में 2 हजार रन बनाने के मामले में शुभमन गिल एमएस धोनी को पीछे छोड़कर 10वें पायदान पर पहुंच गए है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited