IPL 2023: शुभमन गिल ने एक ही पारी में तोड़े एमएस धोनी और संजू सैमसन के रिकॉर्ड

शुभमन गिल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 39 रन की पारी खेल सके लेकिन इस दौरान उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि इस मैच के दौरान हासिल कर ली और इस दौरान एमएस धोनी, संजू सैमसन और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।

शुभमन गिल(साभार IPL/BCCI)

अहमदाबाद: अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर से गुजर रहे टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का आईपीएल 2023 में भी शानदार प्रदर्शन जारी है। रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में गिल ने 31 गेंद में 39 रन की पारी खेली और इंडियन प्रीमियर लीग में 2 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए।
संबंधित खबरें

77वें मैच में पूरे किए 2 हजार रन

संबंधित खबरें
शुभमन गिल ने आईपीएल में 77वां मैच खेलते हुए ये उपलब्धि हासिल की। कोलकाता के खिलाफ रविवार को खेले गए मुकाबले से पहले गिल ने 76 मैच में 1977 रन बनाए थे। केकेआर के खिलाफ 39 रन की पारी खेलने के बाद उनके खाते में 2017 रन हो गए हैं। साल 2018 में केकेआर की ओर से खेलते हुए आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले गिल को इस मुकाम पर पहुंचने के लिए छह सीजन खेलने पड़े।
संबंधित खबरें
End Of Feed