शुभमन गिल की 'लव स्टोरी' अब 'शादी' में बदलीः जानिए वीरेंद्र सहवाग ने क्या कुछ कहा

Shubman Gill 'Love Life' and 'Marriage'! गुजरात टाइटंस के दिग्गज भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना पहला आईपीएल शतक जड़कर कमाल कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने दुनिया के इस सबसे बड़े मैदान पर पहला आईपीएल शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी बनाया। इस पर वीरेंद्र सहवाग ने कुछ खास टिप्पणी की है।

IPL 2023, Virender Sehwag says love story of Shubman Gill turned into Marriage

वीरेंद्र सहवाग और शुभमन गिल (Twitter/AP)

मुख्य बातें
  • शुभमन गिल की अनोखी 'लव स्टोरी'
  • अब लव स्टोरी बदली 'शादी' में
  • गिल को लेकर वीरेंद्र सहवगा की टिप्पणी

IPL 2023, Shubman Gill: ये साल जबसे शुरू हुआ है तभी से एक खिलाड़ी ऐसा है जो लगातार बल्ले से धमाल मचा रहा है और उसका बल्ला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हो, कोई भी फॉर्मेट हो या फिर टी20 लीग, हर जगह उनका जलवा कायम है, नाम है शुभमन गिल। आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के इस बल्लेबाज ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़ा। उनकी 56 गेंदों में खेली गई 101 रनों की पारी याद रखी जाएगी। ये ना सिर्फ आईपीएल में उनका पहला शतक है, बल्कि दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला आईपीएल शतक जड़ने वाले खिलाड़ी भी बन गए। कहानी इससे भी पुरानी है और इसी को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने अपने अंदाज में खास टिप्प्णी की है।

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम, जहां बल्लेबाजों को रन बटोरने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, वहां शुभमन गिल अलग ही रंग में दिखाई दे रहे हैं। इस मैदान पर उन्होंने अपना पांचवां 50+ स्कोर दर्ज किया, इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक भी इसी मैदान पर जड़ा, यही नहीं रुके, फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में पहला शतक भी इसी मैदान पर जड़ने का कमाल किया। और अब आईपीएल का पहला शतक भी इसी ग्राउंड पर बना दिया है।

इस मैदान से शुभमन गिल के लगाव को देखते हुए वीरेंद्र सहवाग कहां पीछे रहने वाले थे, उन्होंने अपने ही अंदाज में टिप्पणी करते हुए कह दिया कि एक 'लव स्टोरी' अब शादी में तब्दील हो चुकी है।

'क्रिकबज' से बात करते हुए शुभमन गिल ने कहा, "ये शायद सबसे बड़ा अध्याय साबित हुआ। मैं तो कहूंगा लव स्टोरी अब शादी में तब्दील हो गई है। ऐसा लग रहा था कि वो किसी और भी पिच पर बल्लेबाजी कर रहा है। वो इतनी आसानी से बाउंड्री लगा रहा था, जब बाकी बल्लेबाज संघर्ष करते दिख रहे थे। हम शुभमन के बारे में काफी लंबे समय से बात कर रहे हैं। इस साल उसने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और टेस्ट में शतक जड़े, फिर वनडे में दोहरा शतक बनाया और अब आईपीएल में भी शतक जड़ दिया।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited