TATA IPL 2023: मुंबई के खिलाफ धमाल मचाने के बाद शुभमन गिल ने खोल दिया दिल, बताया अपनी सफलता का राज
TATA IPL 2023, Shubman Gill century: आईपीएल के 16वें सीजन के दूसरे क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रन से हराया। इसी जीत के साथ गुजरात ने लगातार दूसरी बार खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। अब 28 मई को फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से गुजरात टाइटंस का सामना होगा।
शुभमन गिल। (फोटो- IPL/BCCI)
यह आईपीएल मेरे करियर का बेहतरीन पलमुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद शुभमन गिल ने अपनी सफलता के राज का खुलासा किया। प्लेयर ऑफ द मैच रहे शुभमन ने कहा कि आज मेरा दिन था। तभी मैं यह शानदार पारी खेल पाया। मैच के जब आप लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ते हैं तो आपको अपने ऊपर आत्मविश्वास भी होता है। आगे उन्होंने कहा कि अगर मैं शुरुआत करुंगा तो आगे बढ़ता जाऊंगा। इसके बाद उन्होंने मौजूदा सीजन के प्रदर्शन को लेकर कहा कि पिछले साल से यह चीजें बदली हैं। 2021 में चोट की वजह से मैं मैच नहीं खेल पाया था। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड सीरीज के खिलाफ मेरी टीम में वापसी हुई। इसके बाद मेरी पूरी मेहनत मेरे काम आई। आईपीएल की बात करुं तो यह मौजूदा साल मेरे करियर का बेहतरीन पल रहा है।
शुभमन ने 215 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन
गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार पारी खेली। उन्होंने 215 की स्ट्राइक रेट से 60 गेंदों में 7 चौके और 10 छक्के की मदद से 129 रन बनाए। यह मौजूदा में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल के नाम थी। उन्होंने 124 रन बनाए थे। वहीं, गेंदबाजी कर बात करें तो मोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। उन्होंने 4.28 की इकोनॉमी से 2.2 ओवर में महज 10 रन देकर सर्वाधिक पांच विकेट लिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें
NZ vs SL 2nd ODI LIVE Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा न्यूजीलैंड और श्रींलका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने वाले गेंदबाज बुमराह को लेकर रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान
Kohli and Rohit:आउट ऑफ फॉर्म चल रहे कोहली-रोहित को मिली सलाह, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा- इस टूर्नामेंट में लौटना चाहिए
BGT Records: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में बने ये बड़े रिकॉर्ड, इस गेंदबाज ने किया कमाल
मोहम्मद सिराज ने टेस्ट में पूरा किया विकेटों का सैकड़ा, दिग्गज बना 100वां शिकार, गंभीर ने की जमकर तारीफ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited