VIDEO: शुभमन गिल का ये शॉट देखकर सब हैरान, रोहित शर्मा का चेहरा तो देखिए
IPL 2023, Gujarat Titans vs Mumbai Indians, Shubman Gill six viral video: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया मुकाबला गुजरात ने 62 रन से जीतकर फाइनल में जगह बना ली। इस जीत के हीरो बने शुभमन गिल जिन्होंने 129 रन की पारी खेली। इस पारी में एक छक्का तो ऐसा रहा जिसे देखकर रोहित शर्मा भी दंग रह गए।



शुभमन गिल का ये शॉट वायरल (Screengrab- BCCI/IPL)
- गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में एंट्री ली
- क्वालीफायर-2 मैच के हीरो बने शतकवीर शुभमन गिल
- शुभमन के एक शॉट का वीडियो हुआ वायरल, रोहित शर्मा भी दंग
IPL 2023, Shubman Gill viral video: गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 62 रन से शानदार जीत दर्ज करके फाइनल में एंट्री हासिल कर ली। अब फाइनल में उनका मुकाबला 28 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली जीत के स्टार रहे गुजरात टाइटंस के भारतीय ओपनर शुभमन गिल, जिन्होंने आईपीएल 2023 में अपना तीसरा शतक जड़कर सनसनी मचा दी। शुभमन गिल ने 60 गेंदों में 129 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस पारी में कई छक्के देखने को मिले लेकिन एक छक्का तो गजब ही था।
गुजरात टाइटंस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी और पहला विकेट 54 रन पर गिरन के बाद लगा कि गुजरात की तेज शुरुआत पर विराम लगेगा, लेकिन इस तेज शुरुआत को देने वाले शुभमन गिल रुकने वाले कहां थे। गिल ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और अगली 17 गेंदों में वो अपने शतक तक पहुंच गए। यहां भी उनका मन नहीं भरा और गिल 60 गेंदों पर 129 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद ही 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मधवाल का शिकार हुए।
अपनी इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान शुभमन गिल ने 7 चौके लगाए पर दिलचस्प पहलू था उनके छक्के। गिल ने 10 छक्के लगाए और ये सभी छक्के एक से एक बेहतरीन शॉट पर आए थे, लेकिन इनमें से एक शॉट इतना बेहतरीन और अनोखा था कि सब देखते रह गए। उन्होंने 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मुंबई इंडियंस के सबसे महंगे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन की एक शॉर्ट गेंद पर लेग साइड पर ऐसा करारा शॉट जड़ा कि पूरा मैदान गूंज उठा। इस शॉट को देखकर रोहित शर्मा भी दंग थे, आप खुद वीडियो में देख लीजिए..
ये है शुभमन गिल के उस धमाकेदार शॉट का वीडियो
शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 में अपना तीसरा शतक लगाया है। ना सिर्फ वो इस सीजन में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। बल्कि सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को पीछे छोड़ दिया है।
फाफ डुप्लेसिस अब तक 730 रन बनाकर ओरेंज कैप की दौड़ में लगातार शीर्ष पर थे लेकिन शुभमन गिल ने अब 16 मैचों में 851 रन बनाकर डुप्लेसिस को काफी पीछे छोड़ दिया है। गिल ने इस सीजन में तीन शतकों के अलावा 4 अर्धशतक भी जड़े हैं। अब तक वो आईपीएल 2023 में 33 छक्के और 78 चौके जड़ चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने बताया IPL में गुजरात के खिलाफ अपने ही घर में क्यों मिली हार
KKR vs SRH Pitch Report: कोलकाता और हैदराबाद के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
KKR vs SRH Dream11 Prediction: सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी कोलकाता, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
Who Will Win Today IPL Match Prediction, KKR vs SRH Win Probability 3 Apr 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा
Who Won Yesterday IPL Match (2 April 2025), RCB vs GT: कल का मैच कौन जीता? Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Titans, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात टाइटंस मैच में गुजरात ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
MP Board 2025: एमपी बोर्ड ने प्रैक्टिकल और इंटरनेल असेस्मेंट मार्क्स के अंक सबमिट करने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई, पढ़ें पूरी खबर
Tehzeeb Hafi Shayari: ये एक बात समझने में रात हो गई है.., आपको अपने काबू में कर लेने का दम रखते हैं तहजीब हाफी के ये मशहूर शेर
लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास, PM Modi की तारीफ में ऑल इंडिया सूफी काउंसिल के अध्यक्ष नसीरुद्दीन चिश्ती ने कह दी ये बड़ी बात
ट्रंप ने लगा तो दिया दुनियाभर के देशों पर टैरिफ, लेकिन कभी सोचा कि अमेरिका में क्या-क्या हो जाएगा महंगा?
Dabur Share Price: डाबर इंडिया के शेयर में बड़ी गिरावट, 52 सप्ताह के निचले स्तर पर, जानिए वजह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited