होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स ने किया काइल जैमिसन के रिप्लेसमेंट का ऐलान, जानिए किस खिलाड़ी को मिला मौका

Who is sisanda magala: चेन्नई सुपर किंग्स ने आगामी आईपीएल के लिए न्यूजीलैंड के चोटिल तेज गेंदबाज काइल जैमिसन के रिप्लेसमेंट के नाम का ऐलान कर दिया है। जानिए कौन है वो खिलाड़ी?

Sisanda-MagalaSisanda-MagalaSisanda-Magala

सिसंदा मगाला( Proteas Men)

चेन्नई: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स कीवी ऑलराउंडर काइल जैमिसन के रिप्लेटसमेंट के नाम का ऐलान कर दिया। जैमिसन के बदले टीम में दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज सिसंदा मगाला (Sisanda Magala) को शामिल किया है। जैमिसन चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। उन्हें सीएसके ने 1 करोड़ रुपये की कीमत पर अपने दल में शामिल किया है। इसका ऐलान आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने आधिकारिक तौर पर कर दिया है।

बेस प्राइज पर चेन्नई के साथ जुड़े हैं मगाला

मगाला को सीएसके ने उनके बेस प्राइज 50 लाख रुपये की कीमत पर अपने साथ जोड़ा है। मगाला के पास टी20 क्रिकेट खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए अबतक केवल 4 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं। दक्षिण अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट सर्किट में पिछले कई सालों से उनकी पहचान एक नियमित विकेट टेकर की है।

End Of Feed