होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

IPL 2023: आखिरी बॉल पर छक्का जड़कर SRH को जिताने वाले अब्दुल समद पर बल्लेबाजी कोच ने किया ये खुलासा

IPL 2023, Abdul Samad: आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह के बाद अंतिम क्षणों में सिक्सर लगाने की वजह से एक और युवा खिलाड़ी स्टार बन गया है। वो खिलाड़ी हैं सनराइजर्स हैदराबाद के अब्दुल समद जिन्होंने राजस्थान के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई है। अब अब्दुल समद को लेकर टीम के बल्लेबाजी कोच हेमांग बदानी ने एक खुलासा किया है।

IPL 2023, Abdul SamadIPL 2023, Abdul SamadIPL 2023, Abdul Samad

अब्दुल समद

मुख्य बातें
  • सनराइजर्स हैदराबाद के अब्दुल समद बने स्टार
  • राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरी गेंद पर लगाया छक्का
  • बल्लेबाजी कोच हेमांग बदानी ने अब्दुल को लेकर कही बड़ी बात

IPL 2023, Abdul Samad: सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजी कोच हेमांग बदानी ने खुलासा करते हुए कहा है कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर टीम को रोमांचक जीत दिलाने वाले अब्दुल समद लगातार असफलताओं के बाद टीम में अपनी उपयोगिता साबित करने के लिए बेताब थे।

यह 21 वर्षीय खिलाड़ी 2020 के सत्र से सनराइजर्स की टीम में है लेकिन कभी उपयोगी योगदान नहीं दे पाया। रविवार को हालांकि उन्होंने सात गेंदों पर 17 रन बनाए जिससे सनराइजर्स 215 रन का लक्ष्य हासिल करने में सफल रहा।

सनराइजर्स को अंतिम गेंद पर चार रन की जरूरत थी। संदीप शर्मा ने समद को कैच आउट करा दिया लेकिन यह गेंद नो-बॉल निकल गई। इसके बाद समद ने फ्री हिट पर छक्का जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई।

End Of Feed