IPL 2023, SRH vs KKR Pitch Report, Weather: हैदराबाद-कोलकाता मुकाबले की पिच रिपोर्ट और मौसम की पूरी स्थिति, यहां जानिए
IPL 2023, SRH vs KKR Pitch Report and Weather Forecast Today Match: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण (आईपीएल 2023) में आज (4 May 2023) सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच टक्कर होगी। ये मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जानिए इस मैदान की पिच रिपोर्ट और हैदराबाद के मौसम का हाल।
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स पिच रिपोर्ट
- आईपीएल 2023 में आज का मुकाबला (4 मई 2023)
- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
- हैदराबाद के मैदान पर खेला जाएगा मैच
इससे पहले आईपीएल 2023 के पहले चरण में जब सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने आई थीं, तब वो मुकाबला कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला गया था। उस हाई स्कोरिंग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 228 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी खूब दम लगाया लेकिन वे 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन तक ही पहुंच सके थे और 23 रनों से मैच गंवा दिया था। इस बार मुकाबला हैदराबाद के घर में होने जा रहा है, तो आइए जानते हैं कि क्या कहती है यहां की पिच और मौसम का हाल।
संबंधित खबरें
कैसी होगी हैदराबाद-कोलकाता मैच की पिच रिपोर्ट? (SRH vs KKR Pitch Report)आज सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाने वाला ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। ये पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित होती आई है लेकिन इस सीजन में कुछ मुकाबले ऐसे भी देखने को मिले जहां गेंदबाजों ने कसी हुई बॉलिंग करके उसे कम स्कोर वाला मैच बना दिया। हालांकि फिर भी अधिकतर मैचों में बल्लेबाजों का बल्ला बोला है। इस सीजन में यहां अब तक चार मैच खेले गए हैं।
SRH vs KKR मैच का लाइव स्कोर यहां जानें
पहले मैच में राजस्थान ने हैदराबाद को 204 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन हैदराबाद 8 विकेट पर 131 रन ही बना सकी। दूसरे मैच में पंजाब ने हैदराबाद को 144 रनों का लक्ष्य दिया और इस लक्ष्य को मेजबान हैदराबाद ने 17.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। तीसरे मैच में यहां मुंबई ने हैदराबाद को 193 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन हैदराबाद की टीम 178 रन पर सिमट गई। जबकि चौथे मैच में दिल्ली ने हैदराबाद को 145 रनों का लक्ष्य दिया और हैदराबाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 137 रन ही बना सकी। इससे कुछ बातें साफ हो गई हैं कि चार मैचों में हैदराबाद अपने घर में सिर्फ एक मैच जीत सका है। वहीं, सबसे अहम बात ये है कि इन चार मैचों में से तीन मुकाबलों में वो टीम जीती है जिसने पहले बल्लेबाजी की, यानी दूसरी पारी में गेंदबाजों का प्रभाव ज्यादा रहा है।
SRH vs KKR Dream 11 Team Prediction, IPL 2023: हैदराबाद और कोलकाता की ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
आज कैसा रहेगा हैदराबाद का मौसम? (Hyderabad Weather Today)कोलकाता और मेजबान हैदराबाद के बीच जब यहां मुकाबला खेला 99968027जाएगा तो फैंस व खिलाड़ियों की नजरें हैदराबाद के आसमान पर भी टिकी रहेंगी, क्योंकि पिछले कई मुकाबले आईपीएल 2023 में बारिश से प्रभावित होते आए हैं। हैदराबाद में आज के मौसम की बात करें तो बुधवार को यहां बारिश हुई है, लेकिन आज यहां बारिश के आसार तो हैं लेकिन उतनी बारिश नहीं कि मैच पर ज्यादा प्रभाव पड़े। आसमान में बादल जरूर छाए रहेंगे और उमस काफी रहने वाली है। अगर तापमान की चर्चा करें तो हैदराबाद में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है।
हैदराबाद और कोलकाता के बीच ये मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले होगा। इस मैच में सबकी नजरें एक बार फिर हैदराबाद के युवा इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रुक पर टिकी रहेंगी, जबकि कोलकाता की उम्मीदें एक बार फिर नीतीश राणा और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों से होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का शुभारंभ
EXPLAINED: WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कैसे फिनिश सकती है भारतीय टीम? जानें समीकरण
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited