IPL 2023, SRH vs KKR Pitch Report, Weather: हैदराबाद-कोलकाता मुकाबले की पिच रिपोर्ट और मौसम की पूरी स्थिति, यहां जानिए

IPL 2023, SRH vs KKR Pitch Report and Weather Forecast Today Match: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण (आईपीएल 2023) में आज (4 May 2023) सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच टक्कर होगी। ये मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जानिए इस मैदान की पिच रिपोर्ट और हैदराबाद के मौसम का हाल।

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2023 में आज का मुकाबला (4 मई 2023)
  • सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
  • हैदराबाद के मैदान पर खेला जाएगा मैच

IPL 2023, SRH vs KKR Pitch Report Today Match and Weather Forecast: आज आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से खेला जाएगा। ये इस सीजन का 47वां मुकाबला होगा। सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कमान एडेन मार्करम के हाथों में होगी जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी नीतीश राणा करने वाले हैं। मैच सनराइजर्स हैदराबाद के घरेलू मैदान राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी रह सकता है।

इससे पहले आईपीएल 2023 के पहले चरण में जब सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने आई थीं, तब वो मुकाबला कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला गया था। उस हाई स्कोरिंग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 228 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी खूब दम लगाया लेकिन वे 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन तक ही पहुंच सके थे और 23 रनों से मैच गंवा दिया था। इस बार मुकाबला हैदराबाद के घर में होने जा रहा है, तो आइए जानते हैं कि क्या कहती है यहां की पिच और मौसम का हाल।

End Of Feed